बृजभूषण सिंह के बारे में बोले योगगुरु रामदेव, 'हर दिन बहन-बेटियों के बारे में बकवास करता है, जेल में डाल दो'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 27, 2023, 11:12 AM IST

Ramdev vs Brij Bhushan Sharan Singh

Wrestlers Protest: पहलवानों के धरना और प्रदर्शन के समर्थन में अब योगगुरु रामदेव भी उतर आए हैं और बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है.

डीएनए हिंदी: एक महीने से पहलवान धरने पर बैठे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप है, केस भी दर्ज किया गया है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसी मामले पर अब योगगुरु रामदेव ने कहा है कि ऐसे लोगों को तुरंत जेल में डाल देना चाहिए. रामदेव ने कहा कि वह हर दिन बहन-बेटियों के बारे में बकवास करता है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

जंतर-मंतर पर एक महीने से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए रामदेव ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए आरोप बेहद शर्मनाक हैं. ऐसे लोगों को गिरफ्तार करके तुरंत जेल में डाल देना चाहिए. वह हर दिन मां, बहन और बेटियों के बारे में बकवास करता है. रामदेव ने यह भी कहा कि यह सब बेहद निंदनीय है और यह पाप भी है.

यह भी पढ़ें- हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, 4 घंटे तक एक घर में बनाए रखा 'बंधक'

'मैं बयान देता हूं तो तूफान आ जाता है'
राजस्थान के भीलवाड़ा में योगगुरु रामदेव का योग शिविर लगा हुआ है. यहीं पर जब उनसे पहलवानों के धरना-प्रदर्शन के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं तो केवल बयान दे सकता हूं, मैं उसे जेल में नहीं डाल सकता हूं. उन्होंने आगे कहा, 'मैं राजनीतिक तौर पर सभी सवालों के जवाब देने में सक्षम हूं. मैं बौद्धिक रूप से कोई दिवालिया नहीं हूं. मेरे पास देश के लिए एक विजन है.'

यह भी पढ़ें- दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश, एयरपोर्ट से उड़ानें भी प्रभावित, जानें मौसम का हाल

रामदेव ने कहा कि जब मैं राजनीतिक बयान देता हूं तो मामला थोड़ा उल्टा हो जाता है और तूफान आ जाता है. बता दें कि बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न का आरोप है. उनके खिलाफ नाबालिग से यौन उत्पीड़न के मामले में पॉक्सो ऐक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.