तमिलनाडु में भीमराव आंबेडकर का कर दिया भगवाकरण, पोस्टर लगाने पर हंगामा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 06, 2022, 07:06 PM IST

आज बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि है. इस मौके पर उनके समर्थकों ने अनेकों कार्यक्रम भी आयोजित किए थे.

डीएनए हिंदी: आज संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar) की पुण्यतिथि है और देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. जो लोग बाबा साहेब के समर्थक हैं, वे उन्हें याद कर रहे हैं. सड़कों पर उनके पोस्टर देखने को मिले हैं. तमिलनाडु में कुछ ऐसे पोस्टर देखने को मिले हैं जिनमें बाबा साहेब का भगवाकरण कर दिया है. ये पोस्टर दक्षिणपंथी संगठन इंदु मक्कल काची ने लगवाए हैं, इसमें आंबेडकार को भगवा कपड़ों में नजर आ रहे हैं. 

इसी पोस्टर के जरिए 'इंदु मक्कल कच्ची' पार्टी द्वारा बाबा साहेब को 'भगवा' विचारों के नेता के रूप में पेश करने के प्रयास किया गया है. इसके चलते अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है. जानकारी के मुताबिक ये पोस्टर अचानक लगे हैं जिसके चलते लोग और ज्यादा भड़के हुए हैं.

कर्नाटक में महाराष्ट्र के ट्रकों पर क्यों चलाए जा रहे पत्थर? समझिए पूरा विवाद

शहर में कई जगह लगाए पोस्टर

आपको बता दें कि यह पोस्टर राज्य भर में विभिन्न स्थानों की दीवारों पर लगाया गया है. कई लोगों ने इन पोस्टरों को लेकर लगाने वालों की तीखी आलोचना की है. तमिलनाडु वीसी के प्रमुख और सांसद थोल थिरुमालावलन ने इस घटना की निंदा की और कहा, "भारत के संविधान के जनक की फोटो गलत तरीके से लगाई गई है और यह फोटो उनके विचारों के खिलाफ है."

जानें, देश में कैसे धीरे-धीरे कांग्रेस को 'खा' रही है आम आदमी पार्टी!

दक्षिणपंथी दिखाने की कोशिश

आपको बता दें कि डॉक्टर आंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर 'इंदु मक्कल काची' पार्टी ने राज्य में आंबेडकर के भगवा पोस्टर लगाए हैं. आंबेडकर के इन पोस्टर के जरिए उन्हें दक्षिणपंथी दिखाने की कोशिश की जा रही है. इस पोस्टर पर 'इंदु मक्कल काची' नेता अर्जुन संपत और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं की फोटो भी लगाई गई है. सोशल मीडिया पर इस पोस्टर के वायरल होने के बाद लोगों ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.