Baba Siddique murder case : बीते दिनों ने एनसीपी नेता बााब सिद्दीकी की हत्या के बाद पूरा देश दहल गया है. चारों तरफ से कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी बीच, बाबा सिद्दीकी की हत्या ने खूंखार लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को फिर से चर्चा में ला दिया है. गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बताया कि उसने एक हिट-लिस्ट तैयार की थी.
सलमान खान हैं रडार पर
India Today द्वारा प्राप्त एनआईए के एक दस्तावेज के अनुसार, अभिनेता सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई की हिट-लिस्ट में मुख्य टारगेट हैं. सलमान खान 1998 में एक काले हिरण की हत्या में अपनी कथित भूमिका के कारण बिश्नोई के रडार पर आ गए थे. बिश्नोई समुदाय में इस जानवर को पवित्र माना जाता है. बिश्नोई ने खान के मुंबई स्थित घर की रेकी करने के लिए संपत नेहरा नामक एक गैंगस्टर को भेजा था. यह योजना इसलिए सफल नहीं हो सकी क्योंकि नेहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस साल की शुरुआत में एक ग्रुप ने खान के घर के बाहर गोलीबारी की थी.
गैंग ने गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या पहले ही कर दी थी. इंडिया टुडे पर छपी खबर के मुताबिक, गायक के मैनेजर शगनप्रीत सिंह भी हिट लिस्ट में हैं, क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर बिश्नोई के करीबी सहयोगी विक्की मिड्दुखेड़ा के हत्यारों को शरण दी थी.
बिश्नोई का 700 शूटरों का गिरोह
गैंगस्टर गौरव पडियाल के सहयोगी मनदीप धारीवाल ने विक्की मिड्दुखेड़ा के हत्यारों की मदद की थी. फिलीपींस में उसकी हत्या कर दी गई. गैंगस्टर कौशल चौधरी भी हिट लिस्ट में है. वह लॉरेंस बिश्नोई के प्रतिद्वंद्वी बंबीहा गैंग का हिस्सा है. उसका साथी अमित डागर मिड्डूखेड़ा की हत्या में शामिल था. वह भी हिट लिस्ट में है. रिपोर्ट के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का 11 राज्यों में 700 शूटरों का विस्तृत नेटवर्क फैला हुआ है.
यह भी पढ़ें - Baba Siddiqui Murder: कैसे लिखी गई बाबा सिद्दीकी की मर्डर की स्क्रिप्ट ...
बाबा सिद्दीकी का बेटा भी निशाने पर
बाबा सिद्दीकी की उनके मुंबई स्थित कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. लॉरेंस बिश्नोई के एक कथित सहयोगी ने बाद में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर दावा किया कि हत्या के पीछे इस गिरोह का हाथ है. पोस्ट के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी की हत्या सलमान खान से संबंधों के कारण की गई. सिद्दीकी का बेटा जीशान भी गिरोह के निशाने पर था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.