Baba Siddique Murder Case: शूटर शिवकुमार ने खोली साजिश की परतें, 'लॉरेंस बिश्नोई का इशारा और...'

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Nov 11, 2024, 07:31 AM IST

बाबा सिद्दीकी के शूटर ने किए हैरान करने वाले खुलासे

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के मुख्य आरोपी शिवकुमार उर्फ शिवा को मुंबई पुलिस ने यूपी के बहराइच से अरेस्ट किया है. पुलिस की पूछताछ में शूटर ने साजिश की सारी परतें खोल दी हैं.

मुंबई के कारोबारी और महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique Murder Case) पर गोली चलाने वाले शूटर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. शिवकुमार उर्फ शिवा को पुलिस ने यूपी के बहराइच से अरेस्ट किया है. पुलिस के साथ पूछताछ में उसने गोली चलाने की बात कबूल की है. आरोपी ने यह भी बताया कि हत्या की पूरी प्लानिंग और इसे अंजाम देने तक पल-पल के अपडेट लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) तक जाती थी. बिश्नोई के ही इशारे पर ही उसने गोली चलाई थी. हत्याकांड को लेकर साजिश की सारी परतें एक-एक कर सामने आ रही हैं.

बाबा सिद्दीकी का काफी दिनों तक किया था पीछा
बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले शूटर शिवकुमार और उसके साथियों ने उनकी गतिविधियों पर नजर रखने का काम किया था. कई दिनों तक इन लोगों इन्होंने उनका पीछा किया था और हत्या वाले दिन अंधेरे और सुनसान जगह का फायदा उठाकर गोली चला दी. शिवकुमार ने बताया कि हत्या के एवज में 10 लाख रुपये दिए थे. इसके अलावा, हर महीने एक निश्चित रकम देने का भी वादा किया था. 


यह भी पढ़ें: बाबा सिद्ध‍ीकी को गोली मारने वाला शूटर श‍िवकुमार गिरफ्तार, STF ने यूपी के बहराइच से दबोचा


स्नैपचैट के जरिए रची गई साजिश
उसने बताया कि वह और दूसरा आरोपी धर्मराज कश्यप एक ही गांव के हैं और दोनों पुणे में स्क्रैप का काम करते थे. यहीं उनकी मुलाकात पहले शुभम लोनकर से हुई और फिर उसने स्नैपचैट के जरिए लॉरेंस बिश्नोई  के भाई अनमोल बिश्नोई से बात कराई थी. हत्या के लिए जरूरी हथियार, पैसे और दूसरी चीजों का इंतजाम बिश्नोई गैंग की ओर से ही किया गया था. आरोपी शिवकुमार ने बताया कि हत्या के बाद वह भागने में कामयाब हो गया था. पहले वह पुणे गया फिर झांसी के रास्ते बहराइच पहुंच गया था.  


यह भी पढ़ें: Bangalore News: नकली कैब ड्राइवर बन महिला को गाड़ी में बिठाया, फिर शुरू हुआ स्कैम का असली खेल  


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.