बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) मुस्तैदी से कर रहे हैं. अब तक की जांच में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. सूत्रों का कहना है कि मुंबई पुलिस को हत्याकांड में इस्तेमाल पिस्टल मिला है. इसके अलावा, एक काले रंग का बैग भी पुलिस ने बरामद किया है जिसका इस्तेमाल हत्याकांड में किया गया था. फिलहाल जांच टीम दूसरे सबूतों का परीक्षण कर रही है और मर्डर से जुड़े सभी अहम कड़ी को तलाश रही है.
पुलिस को मिले अहम सुराग
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से जुड़े सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique Murder) की हत्याकांड से जुड़े कुछ अहम साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे हैं. इसमें मर्डर स्पॉट से करीब 100 मीटर दूर एक काला बैग मिला है. पुलिस जांच की कड़ी में यह बैग अहम सुराग साबित हो सकता है. इस बैग में पिस्टल के साथ कुछ पेपर मिले हैं. पुलिस को आशंका है कि मर्डर के लिए इस पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था. फिलहाल जांच टीम ने पिस्टल और बैग को जांच के लिए लैब भेजा है.
यह भी पढ़ें: 'BJP के इशारों पर नाच रहा चुनाव आयोग', झारखंड चुनाव की घोषणा से पहले JMM का बड़ा आरोप
बाबा सिद्दीकी का बेटा भी था हमलावरों के निशाने पर
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी पर हमला करने वालों के निशाने पर उनका बेटा जीशान सिद्दीकी भी था. दरअसल जीशान भी अपने पिता के साथ ही घर से निकलने वाले थे, लेकिन किसी काम की वजह से वह उस कार में साथ नहीं आए थे. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है.
हत्याकांड के बाद एक फेसबुक पोस्ट वायरल हुआ था जिसमें कहा गया था कि सलमान खान और दाऊद गैंग से दोस्ती रखने वालों का यही हाल होगा. बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और बाबा सिद्दीकी काफी अच्छे दोस्त थे.
यह भी पढ़ें: Delhi: पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत, परिजनों ने पिटाई का लगाया आरोप
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.