Baba Siddique murder: तीसरा आरोपी पुणे से गिरफ्तार, जानें अब तक कितनों की हुई गिरफ्तारी और कितने हैं फरार

Written By मीना प्रजापति | Updated: Oct 13, 2024, 10:49 PM IST

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तरा कर लिया है. बीते शनिवार बाबा सिद्दीकी हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. इस केस में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

मुंबई पुलिस की एक टीम ने रविवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान 28 साल के प्रवीण लोनकर के रूप में हुई है जिसे पुणे से पकड़ा गया. ऐसा माना जा रहा है कि वह मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है, जिसने धर्मराज कश्यप और फरार शूटर शिवकुमार गौतम को साजिश में शामिल किया. मामले को लेकर आगे की जांच जारी है.

आपको बता दें, महाराष्ट्र के नेता की हत्या में शामिल तीन शूटरों में से दो को अब तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा चुका है. आज एक कोर्ट ने दोनों आरोपियों गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. अभी एक अन्य शूटर फरार है, जिसकी तलाश चल रही है. 

इस बीच, मुंबई पुलिस भी राजनेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में कथित रूप से शामिल एक संदिग्ध की तलाश में मध्य प्रदेश पहुंची, एक अधिकारी ने पीटीआई को इसकी पुष्टि की. अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता सिद्दीकी की बीते शनिवार बांद्रा में उनके बेटे के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

दो आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
तीसरे आरोपी प्रवीण लोनकर का भाई सुबु लोनकर है, जिसने फेसबुक पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने सुबु लोनकर को भी अभियुक्त बनाया है. फिलहाल सुबु फरार है. इस केस में यूपी के ही एक अन्य आरोपी शिव की भी तलाश जारी है. इस मामले में पकड़े गए गुरमेल को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है और दूसरे आरोपी धर्मराज ने खुद को नाबालिग बताया, जिसकी अभी जांच चल रही है. 


यह भी पढ़ें - Live: घर से कब्रिस्तान के लिए निकला बाबा सिद्दीकी का जनाजा, थोड़ी देर में किए जाएंगे सुपुर्द-ए-खाक


 

बाबा सिद्दीकी की हत्या कैसे हुई?
बीते शनिवार 66 वर्षीय एनसीपी नेता पर मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के ठीक बाहर तीन व्यक्तियों ने घात लगाकर हमला किया गया था. इस मामले में अब तक 3 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और दो आरोपी फरार हैं.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.