Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी के मर्डर के पीछे किसकी साजिश? क्या लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा है कनेक्शन

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Oct 13, 2024, 08:59 AM IST

Baba Siddique Murder

एनसीपी अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि इस साजिश का मास्टर माइंड कौन है?

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी अब इस दुनिया में नहीं रहे. शनिवार रात अचानक आए कुछ बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े होने की संभावना हो सकती है. हालांकि, अभी इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी गैंग ने नहीं ली है. बता दें, आरोपियों की पहचान करनैल सिंह और धर्मराज कश्यप के रूप में हुइ है.

मीडिया रिपोर्टस में हुआ खुलासा 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुद बिश्नोई गैंग का नाम लिया है. आरोपी पिछले 25-30 दिनों से वारदात को अंजाम देने की साजिश में थे.बाबा सिद्दीकी बीती रीत अपने बेटे के दफ्तर से निकले, तभी बदमाशों ने उनपर गोली चला दी. बाबा सिद्दीकी को मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया. 


ये भी पढ़ें-बाबा सिद्दीकी ने कच्ची उम्र में क्यों छोड़ दिया था पुश्तैनी घर, जानिए क्या है बिहार कनेक्शन


गृहमंत्रालय के सूत्रो के मुताबिक, पुलिस बाबा सिद्दीकी के SRA प्रोजेक्ट से जुड़े मामले की जांच कर रही है. पुलिस को शक है की प्रॉपर्टी के विवाद के चलते उनकी हत्या की गई इसके साथ ही बिश्नोई गैंग से भी कनेक्शन का पता लगाया जा रहा है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सियासत से लेकर सिनेमा तक सभी सदमें में हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, xइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.