Baba Siddiqui Murder: कैसे लिखी गई बाबा सिद्दीकी की मर्डर की स्क्रिप्ट, बिश्नोई गैंग ने यूं दिया साजिश को अंजाम

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 14, 2024, 03:29 PM IST

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड

Baba Siddiqui Murder Bishnoi Gang: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की साजिश परत दर परत खुलकर सामने आ रही है. जेल से ही शूटआउट का हुक्म निकला था और पूरी साजिश रची गई थी.

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की मुंबई में बेरहमी से की गई हत्या से मुंबई ही नहीं पूरे देश में हड़कंप मच गया है. हत्या से 15 दिन पहले मशहूर कारोबारी और पूर्व विधायक को धमकी भी मिली थी. बुलेटप्रूफ कार और वाई कैटेगरी की सुरक्षा के बावजूद साजिश को अंजाम तक पहुंचाने में अपराधी कामयाब रहे. इस मामले में जांच की सुई बिश्नोई गैंग पर अटकी हुई है. जेल से ही हत्याकांड की साजिश रची गई थी और इसे अंजाम दिया गया. जानें पुलिस की जांच में अब तक क्या सामने आया है. 

सिद्धू मूसेवाला की तर्ज पर की गई बाबा सिद्दीकी की हत्या 
बाबा सिद्दीकी के मर्डर का कनेक्शन भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़ा है. पुलिस का कहना है कि घटना स्थल से बरामद बुलेट और अत्याधुनिक हथियारों को देखकर साफ लग रहा है कि मूसेवाला की हत्या की तरह का पैटर्न यहां दोहराया गया था. पुलिस ने बताया कि शूटर्स को पर्याप्त मात्रा में बुलेट और हथियार दिए गए थे. 6 राउंड फायरिंग की गई और 28 बुलेट रिकवर किए गए हैं. साजिशकर्ताओं की सोच स्पष्ट थी कि दहशत बनाने के साथ किसी भी तरह से टार्गेट मिस नहीं होना चाहिए.


यह भी पढ़ें: Bahraich Violence Live: बहराइच में कैसे भड़की हिंसा, भड़के लोगों ने मचाई तबाही, जानें पूरा मामला    


मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पुणे में शूटर शुभम और लोणकर बंधु के संपर्क में धर्मराज और शिवकुमार संपर्क में आए थे. दोनों गरीब परिवार से आते हैं और पैसे के लिए अपराध करने के लिए तैयार हो गए थे. इसके बाद जीशान से संपर्क किया गया जो कि पंजाब और हरियाणा की आपराधिक दुनिया में कुख्यात नाम है. हत्याकांड को अंजाम देने के लिए एक ट्रेंड शूटर की जरूरत थी और इसके लिए हरियाणा के हिस्ट्री शीटर गुरमेल को चुना गया था. 

पंजाब की जेल में साजिश रची गई 
सूत्रों का कहना है कि पंजाब जेल में हत्याकांड की साजिश रची गई और फिर वहीं बिश्नोई के किसी करीबी आदमी से जीशान की मुलाकात हुई थी. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बिश्नोई का खास गुर्गा कौन है और उसके साथ मुलाकात में क्या कोई और लोग शामिल थे, पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है.


यह भी पढ़ें: Chirag Paswan को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा, जानें सुरक्षा में अब कितने कमांडो होंगे शामिल


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.