बाबा सिद्ध‍ीकी को गोली मारने वाला शूटर श‍िवकुमार गिरफ्तार, STF ने यूपी के बहराइच से दबोचा

Written By रईश खान | Updated: Nov 10, 2024, 09:19 PM IST

Baba Siddique murder case

Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में जिन आरोपियों के नाम सामने आए उनमें धर्मराज कश्यप और शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम था, जो यूपी के बहराइच जिले के गंडारा गांव के रहने वाले हैं. 

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यूपी ATS ने बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी शिवकुमार को बहराइच से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नेपाल भागने की तैयारी कर रहा था. इस मामले में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात मुंबई में बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को तीन लोगों ने अंजाम दिया था. इनमें एक शूटर शिवकुमार था, जिसने एनसीपी नेता को दो गोलियां मारी थीं.

यूपी पुलिस के लॉ एंड ऑर्डर व एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्‍याकांड में शूटर शिवकुमार को एसटीएफ उत्तर प्रदेश व मुंबई अपराध शाखा की संयुक्त कार्यवाही में आज बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया गया है. यश ने बताया कि अभियुक्त शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था. एडीजी यश ने बताया कि शिवकुमार को शरण देने व नेपाल भागने में मदद करने के आरोप में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव व अखिलेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.

शिवाकुमार ने इसके साथ घटना को दिया था अंजाम
बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया था को 13 अक्टूबर को बताया था कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में जिन आरोपियों के नाम सामने आए उनमें धर्मराज कश्यप (19) व शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम (20) बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा गांव के रहने वाले हैं. 

यूपी पुलिस ने बताया कि शिवकुमार उर्फ शिवा कुछ साल पहले मजदूरी करने महाराष्ट्र गया था और इस साल अप्रैल में उसने अपने पड़ोसी धर्मराज को भी साथ में काम करने के लिए बुला लिया था. शिवा के पिता बालकृष्ण यहां दिहाड़ी पर राजमिस्त्री का काम करते हैं.

शिवा की मां सुमन ने कहा, 'मेरा बेटा शिवा ऐसा नहीं था. यहां से तो वह पुणे में कबाड़ की एक दुकान पर काम करने गया था. उसका किसी आपराधिक गिरोह से नाता है, ऐसा तो हम सोच भी नहीं सकते. यहां भी उसका कभी किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ था. बता दें कि ये तीनों युवक लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए थे. (PTI इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.