महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी का हाथ थाम लिया है. बता दें कि जीशान सिद्दीकी फिलहाल बांद्रा पूर्व सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. पिछले कुछ दिनों से इसका अनुमान लगाया जा रहा था कि जीशान एनसीपी में शामिल हो सकते हैं, जिसके बाद जीशान के एनसीपी पार्टी में शामिल होते ही उन्हें बांद्रा पूर्व से टिकट दे दिया गया है.
जीशान ने थामा अजित पवार की एनसीपी का दामन
जीशान सिद्दीकी के खिलाफ महा विकास आघाड़ी (MVA) के घटक दल (उद्धव ठाकरे गुट) से वरुण देसाई को चुनावी मैदान में उतारा गया है. यह मुकाबला इसलिए भी दिलचस्प होगा क्योंकि बांद्रा पूर्व सीट से जीशान सिद्दीकी अब एनसीपी के बैनर तले चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी एनसीपी के प्रमुख नेता थे. कुछ दिन पहले ही कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी. आपको बताते चलें कि जीशान ने राजनीतिक तौर पर कांग्रेस के साथ रहकर बांद्रा पूर्व से अपनी पहचान बनाई. जीशान लंबे समय तक महाराष्ट्र युवा कांग्रेस का भी नेतृत्व कर चुके हैं. अब उन्होंने कांग्रेस छोड़कर अजित पवार की एनसीपी का दामन थाम लिया है.
नवाब मलिक की बेटी भी चुनावी मैदान में.
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करना शुरू कर दिया है. अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अन्य उम्मीदवारों की भी सूची जारी की है. इस सूची में इस्लामपुर से निशिकांत पाटिल, तासगांव-कवठे महाकाल से संजयकाका पाटिल, वडगांव शेरी से सुनील टिंगरे, शिरुर से ज्ञानेश्वर (माउली) कटके और लोहा से प्रताप पाटिल को टिकट दिया गया है. महाराष्ट्र के बड़े नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को एनसीपी ने अणुशक्ति नगर से मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें : Indian Railways: दिवाली और छठ से पहले आई खुशखबरी, यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला
ठाकरे परिवार की नई राजनीति.
उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) ने भी अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. खास बात यह है कि इस बार उद्धव ठाकरे ने अपने चचेरे भाई राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के खिलाफ भी उम्मीदवार उतार दिया है, जो ठाकरे परिवार की परंपराओं से हटकर एक नया कदम माना जा रहा है.
राजनीतिक समीकरणों में बदलाव
288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे वहीं 23 नवंबर को मतगणना होगी. महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में एनसीपी और शिवसेना के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी की बढ़ती पकड़ और शिवसेना (यूबीटी) की आक्रामक चुनावी रणनीति इस बार का चुनावी माहौल और ज्यादा गर्म कर रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.