'हत्यारों की नजर अब मुझ पर', बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने बताया अपनी जान को खतरा

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 21, 2024, 12:23 PM IST

Zeeshan Siddique And Baba Siddique

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दिकी को भी जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इसको लेकर जिशान सिद्दीकी की तरफ से बयान जारी किया है.

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद पूरा मुंबई खौफ के साये में है. साथ ही पूरा बॉलीबुड ही सदमे में है. इस हत्या के बाद से सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, फिर भी उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. पूरा सलमान खान का परिवार दहशत के साये में जीने को मजबूर है. इसको लेकर बड़ा अपडेट ये है कि बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दिकी को भी जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. 

'हत्यारों की नजर अब मुझ पर'
इसको लेकर जिशान सिद्दीकी की तरफ से बताया गया कि इन हत्यारों की नजर अब मुझ पर है. जीशान सिद्दीकी ने बताया कि उनके पिता के कातिलों के निशाने पर अब वो हैं, हांलाकि उन्होंने कहा कि उन्हें डराया नहीं जा सकता है. बाबा सिद्दिकी को दिन-दहाड़े गोली मारकर कत्ल कर दिया गया था. इसको लेकर जीशान ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट की है. अपनी इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि 'उन्होंने हमेशा के लिए मेंरे पिता को चुप करा दिया है, मगर वो ये भूल गए कि वो एक शेर थे. उनकी दहाड़ को मैं अपने अंदर रखता हूं. मेरे खून में इनकी लड़ाई है'


ये भी पढ़ें- Noida News: पत्नी को नोएडा नहीं Bihar में रखना चाहता था पति, बॉयफ्रेंड संग भागी बेंगलुरु


'मेरे शरीर में शेर का खून बहता है, मैं अब भी डरा नहीं'
जिशान ने आगे लिखा कि 'वो इंसाफ को लेकर हमेशा मौजूद रहेंगे. उनके पिता ने हमेशा परिवर्तन की लड़ाई लड़ी, और हिम्मत के साथ मुश्किलों का सामना किया.' जिशान ने साथ ही कहा कि 'जिन लोगों ने उन्हें मारा है, वो अब मेरी ओर देख रहे हैं. उनको लगता है कि वे जीत गए हैं, लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि मेरे शरीर में शेर का खून बहता है, मैं अब भी डरा हुआ नहीं हूं.' आगे उन्होंने कहा कि 'उन्होंने एक को मार डाला, लेकिन मैं उनकी जगह पर खड़ा हूं, यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। आज, मैं वहीं खड़ा हूं जहां वह खड़े थे. जीवित, अथक और तैयार. पूर्वी बांद्रा के मेरे लोगों के लिए, मैं हमेशा आपके साथ हूं.' 

(With PTI Inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.