Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में BJP ने तीसरी बार जीत दर्ज कर एक नई सफलता हासिल कर ली है. इस जीत पर पार्टी में खुशी का माहौल है. साथ ही उनकी प्रतिक्रियाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. भाजपा नेता बबीता फोगाट ने इस जीत को PM नरेंद्र मोदी और CM नायब सिंह सैनी की नीतियों का नतीजा बताया. उनका मानना है कि भाजपा ने जमीनी स्तर पर हरियाणा में काम किया था और वास्तविक आंकड़ों के आधार पर अपनी रणनीति बनाने में विश्वास किया. यही कारण है कि पार्टी को जनता का समर्थन मिला.
बबीता फोगाट ने आगे कहा कि BJP एग्जिट पोल के अनुमानों से ज्यादा, जमीनी हकीकत पर ध्यान देती है. PM मोदी की नीतियों और सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में किए गए कामों का नतीजा है कि आज हरियाणा की जनता ने भाजपा पर अपना विश्वास दिखाया है. छत्तीस बिरादरी के लोगों ने मिलकर भाजपा को आशीर्वाद दिया और इसे पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सहायता की.
PM मोदी की नीतियों का मिला फायदा
हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने भी इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को दिया है. उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में चलाई गई योजनाओं ने गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवन में सुधार लाया है. सैनी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता का सीधा असर इस चुनाव पर पड़ा है. उनकी नीतियों ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है. यही कारण रहा कि हरियाणा में भाजपा को एक बार फिर प्रचंड बहुमत मिला है.
ये भी पढ़ें- CM योगी की रैलियों से BJP को हुआ बंपर फायदा! जम्मू और हरियाणा में उनकी जनसभाओं वाली सीटों से पार्टी को मिली बढ़त
विनेश फोगाट ने भी जुलाना विधानसभा को जीता
इस चुनाव में भाजपा की जीत के बीच कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने जुलाना विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी को 6,015 वोटों से हराकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. विनेश फोगाट हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीतने वाली पहली महिला पहलवान बन गई हैं. हालांकि, AAP पार्टी की उम्मीदवार और WWE पहलवान कविता रानी (कविता दलाल) को निराशा हाथ लगी और उन्हें केवल 1,280 वोट ही मिले, जिससे उनकी जमानत जब्त हो गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.