डीएनए हिंदी: अक्सर चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिहार में दरबार लगाने जा रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री पटना में 13 से 17 मई तक हनुमत कथा करेंगे. पहले उनका कार्यक्रम गांधी मैदान में प्रस्तावित किया गया था लेकिन ट्रैफिक और भीड़भाड़ होने की वजह से प्रशासन ने इजाजत नहीं दी. अब यह कार्यक्रम नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के लिए 3 लाख स्क्वायर मीटर में एक पंडाल बनाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री 15 मई को दिव्य दराबर लगाएंगे, जिसमें बाबा लोगों को नाम की पर्ची निकालेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान बताएंगे. इससे पहले 12 मई को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की आशंका है. श्रद्धालु पुनपुन नदी से कलश में जल लेकर कथा स्थल पहुंचेंगे. नौबतपुर अंचल के तरेत पाली स्थान (मठ) में 13 से 17 मई तक हनुमत कथा का अयोजन होगा.
ये भी पढ़ें- 'मन की बात' के 100वें एपिसोड में PM मोदी ने इन 4 चेंजमेकर्स से की बात, जानिए कौन हैं ये लोग
पर्ची के लिए फाउंडेशन से कर रहे संपर्क
बागेश्वर सरकार के बड़ी संख्या में भक्त हैं जो अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पर्ची निकलवाना चाहते हैं. इसके लिए वह बिहार बागेश्वर फाउंडेशन में संपर्क कर रहे हैं. हालांकि, कार्यक्रम के दौरान बाबा खुद लोगों को बुलाकर पर्ची निकालेंगे. बागेश्वर सरकार के इस दरबार में बिहार के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी लोगों की जुटने की संभावना है. इनमें ऐसे लोग भी होंगे जो कथा सुनने जाएंगे.
हनुमत कथा का क्या है शेड्यूल?
13 मई से रोजाना शाम 4 से 7 बजे तक हनुमत कथा और उसके बाद भजन संध्या होगी. इसके बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा. आयोजन में श्रद्धालुओं के लिए रोजाना भंडारा भी होगा. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों सो कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.