Bahraich Bhediya Attack: आदमखोर भेड़िये का एक और घातक हमला, 10 साल के बच्चे को बनाया निशाना

अनामिका मिश्रा | Updated:Sep 06, 2024, 09:48 AM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िये का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. एक-एक कर भंड़िया लोगों को निशाना बना रहा है.

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बार फिर भेड़िये के हमले की खबर सामने आ रही है. बीती रात आदमखोर भेड़ये ने एक 10 साल के संगम लाल को अपना निशाना बना लिया. बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वन विभाग की टीम लगातार भेड़ियों की तलाश में जुटी हुई है. लेकिन, कई प्रयासों के बाद भी ये भेड़िया अब तक हाथ नहीं आया है. आए दिन भेड़िया लोगों को अपना शिकार बना रहा है. 

मासूम को फिर बनाया शिकार
जानकारी के मुताबिक रात में जब बच्चा अपनी बहन के साथ घर के बाहर पानी भरने गया, तभी भेड़िये ने उस पर हमला कर दिया. इसके बाद घरवालों के शोर मचाने पर भेड़िया भाग गया. फिलहाल बच्चा खतरे के बाहर है और उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. हालांकि, वन विभाग ने अभी इस हमले की पुष्टि नहीं की है. बता दें ये भेड़िया अबतक 9 बच्चों समेत 10 लोगों को अपना शिकार बना चुका है. भेड़िये के हमले में अब तक 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं.


ये भी पढ़ें-Kolkata Rape-Murder Case: पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के ठिकानों पर ED की रेड, 100 मेंबर की टीम कर रही छापेमारी   


भेड़िये की तलाश कर रही वन विभाग की टीम 
शहर से सटे गांव में आदमखोर भेड़िये का आतंक जारी है. मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि भेड़िये को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मैदान में उतरी हुई हैं. भेड़िये की लोकेशन मिल रही है, लेकिन वो पल-पल कई किलोमीटर तक अपनी लोकेशन बदल रहा है. वन विभाग की टीम ने अब इस भेड़िये का एनकांउटर करने का प्लान बनाया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

bahraich news bahraich bhediya bahraich bhediya attack bahraich wolf attack bhediya attack news bahraich bahraich Samachar man eating wolf