देशभर में फैली हिंसा, बहराइच-सूरजपुर में झड़प तो मुंबई में मॉब लिंचिंग का मामला

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 15, 2024, 07:33 AM IST

सांकेतिक तस्वीर 

सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि देश में इस तरह की घटनाएं क्यों होती है. इस तरह की घटनाएं एक सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है.

देश में लगातार हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही है. मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्धिकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं यूपी के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान रामगोपाल मिश्रा की कनपट्टी में बंदूक सटाकर हत्या कर दी गई. इसके बाद कल फिर एक हिंसा की खबर मुंबई से आई है, जहां मलाड इलाक़े में आकाश मायने नाम के शख्स को सड़क पर पीट-पीटकर मार डाला गया. आकाश अपने माता-पिता के साथ कार खरीदकर आ रहे थे. इसी दौरान ऑटोवाले से उनकी बहस हो गई, जिसके बाद ऑटोवाले ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आकाश को पीटना शुरू कर दिया. 


ये भी पढ़ें- 'हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे', India-Canada तनाव पर बोले ट्रूडो


क्या है मलाड की घटना
मलाड वाली घटना का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग मिलकर आकाश की पिटाई कर रहे हैं. इस दौरान आकाश की मां उसे भीड़ से बचने की कोशिश कर रही हैं. आकाश की मां राज ठाकरे की पार्टी मनसे की सक्रीय कार्यकर्ता भी हैं. घटना के बाद पुलिस की तरफ से आरोपी ऑटो-रिक्शा चालक समेत तीन अन्य के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) से जुड़ी की संबंधित धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है.

छत्तीसगढ़ में भी हो चुकी है ऐसा घटना
वहीं छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में भी भीड़ की तरफ से एसडीएम जगन्नाथ वर्मा को दौड़ाने का ममाला सामने आया है. दरअसल पुलिस कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी की हत्या कर दी गई थी,  उनकी पत्नी का नाम महनाज है, साथ ही उनकी बेटी आलिया की भी हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर भीड़ गुस्सा हो गई, और मौके पर पहुंचे एसडीएम को खदेड़ दिया गया. सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि देश में इस तरह की घटनाएं क्यों होती है.

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.