Bahraich Violence: बहराइच हिंसा को लेकर सियासत अपने चरम पर है. दो तबके के बीच हुई हिंसक झड़प में एक शख्स की मौत हो गई. मृतक का नाम राम गोपाल है. राम गोपाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद लोग हैरत में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक गोली मारने से पहले उसके साथ बर्बरता की गई. इस मामले को लेकर आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस की दबिश जारी है. इस मामले में अब तक 50 लोगों को के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है. इसी दौरान पुलिस में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नेपाल भागने की तैयारी में था.
ये भी पढ़ें: Bahraich: करंट लगाया और नाखून खींचे, गोली मारने से पहले राम गोपाल के साथ हुई थी बर्बरता, चौंका देगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
मामले में एक गिरफ्तारी, बाकी की तालाश जारी
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजा उर्फ जहीर खान है. इस मामले में अभी भी 5 नामजद आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इस घटना के बाद मृतक की विधवा पत्नी की तरफ से सीएम योगी से आरोपियों का एनकाउंटर करने की मांग की गई है. उनकी मांग है कि खून का बदला खून होना चाहिए. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक राम गोपाल को गोली मारने से पहले प्लास से नाखून खींचे गए, धारदार हथियार से उसके ऊपर वार किया गया. उसके शरीर पर करंट लगाया गया. उसके शरीर को गोलियों के 36 छर्रे से ज़ख़्मी किया गया.
पूरे इलाके में पुलिस की चाक-चौबंद
इस मामले को लेकर ज़िले की डीएम मोनिका रानी ने मीडिया से कहा है कि 'इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र का बंटवारा सेक्टर और जोन के तौर पर किया गया है. पुलिस बल की ओर से पूरे क्षेत्र में गश्त लगाया जा रहा है. इस घटना से प्रभावित लोगों को तक राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है. 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. मामले की जांच जारी है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.