उत्तर प्रदेश के बहराइच में खूनी विवाद की खबर सामने आई है. यहां हरदी थाना क्षेत्र के मेहसी महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. धीरा-धीरा विवाद इतना गहराता चला गया कि कुछ लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस हादसे में 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई. इसके साथ ही कई लोग घायल भी हुए हैं. युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने महाराजगंज बाजार में वाहनों में तोड़फोड़ की और उन्हें आग में झोंक दिया.
पुलिस की गई तैनात
रामगोपाल मिश्रा की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने सभी घरों और गाड़ियं को आग में झोंकना शुरू कर दिया. स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इस दौरान पुलिस ग्रामीणों को रोकने की कोशिश में जुटी है. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए. वहीं, पत्नी रोली मिश्रा ने आरोपी के एनकाउंटर की मांग की है.
दूसरे समुदाय के लोगों ने की पत्थर बाजी
बहराइच के महाराजगंज में मूर्ति विसर्जन के समय लोग गाजे-बाजे के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने जा रहे थे. इसी दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद शुरू हो गया. उपद्रवियों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की और देखते-देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई.
फायरिंग में एक की मौत
देखते-देखते हिंसा भड़क गई. इसी दौरान दूसरे पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान गोली राम गोपाल मिश्रा को लगी और उसकी मौत हो गई. इसके बाद लोग सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे.
मुख्यमंत्री ने दी प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उपद्रवियों की पहचान करें और उनपर कठोरतम कार्रवाई करें.