कौन हैं ये IPS, जो बहराइच में हाथ में पिस्टल लेकर उपद्रवियों को दौड़ाते आए नजर, VIDEO

Written By रईश खान | Updated: Oct 14, 2024, 04:23 PM IST

STF chief Amitabh Yash

IPS Amitabh Yash: यूपी ADG लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं. यश 1998 बैच के IPS अधिकारी हैं. उनके पिता रामयश सिंह भी बिहार कैडर के IPS अफसर थे.

उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हिंसा भड़क गई. सांप्रदायिक हिंसा में एक 22 साल के युवक की मौत हो गई. जिसके बाद लोग लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आए और दुकानों, वाहनों में आग भी लगा दी. हिंसा को रोकने के लिए यूपी पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस बीच यूपी के एक IPS अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है, जो हाथ में पिस्टल लेकर उपद्रवियों को दौड़ाते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, इस आईपीएस अधिकारी का नाम अमिताभ यश है. अमिताभ यश ADG लॉ एंड आर्डर के पद पर तैनात हैं. वह STF चीफ भी हैं. सीएम योगी ने निर्देश के बाद सचिव (गृह) संजीव गुप्ता और एसटीएफ मुखिया अमिताभ यश बहराइच पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि कुछ लोग लाठी-डंड़ों से के साथ सड़क पर उपद्रव मचा रहे थे. पुलिस के कहने के बावजूद वह पीछे हटने के तैयार नहीं थे. 

एक हाथ में पिस्टल, दूसरे में चश्मा
इसके बाद एसटीएफ चीफ एक हाथ में पिस्टल लेकर उपद्रवियों के ओर दौड़ पड़े. IPS अधिकारी को देख उपद्रवियों में भगदड़ मच गई. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि आईपीएस अमिताभ यश के एक हाथ में पिस्टल और दूसरे में चश्मा-मोबाइल नजर आ रहा है. वह उपद्रवियों के पीछे-पीछे दौड़ रहे हैं.

कौन हैं अमिताभ यश?
यूपी ADG लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं. यश 1998 बैच के IPS अधिकारी हैं. उनके पिता रामयश सिंह भी बिहार कैडर के IPS अफसर थे. वह DIG के पद से रिटायर हुए थे. अमिताभ यश की हायर एजुकेशन दिल्ली से हुई. उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन की. इसके बाद IIT कानपुर से केमिस्ट्री में मास्टर की डिग्री हासिल की.

अमिताभ यश साल 1996 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और IPS बने. बतौर एसपी उनकी पहली पोस्टिंग यूपी के संतकबीरनगर जिले में हुई. इसके बाद वह हरदोई, जालौन, बुलंदशहर और नोएडा समेत कई जिलों में बतौर SP और एसएसपी तैनत रहे. उन्हें जनवरी 2021 में STF चीफ बनाया गया. इसके बाद जनवरी 2024 में उत्‍तर प्रदेश का एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जिम्मेदारी भी सौंप दी गई.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.