Bahraich Violence Live: संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई गश्त, जानें हिंसा के बाद कैसे हैं बहराइच के हालात

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Oct 15, 2024, 09:04 AM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा के बाद अभी तनाव का माहौल बना हुआ है. फिलहाल कई इलकों में पुलिस बल तैनात किया गया है.

बहराइच जिले के हरदी इलाके के महसी महराजगंज में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों में विवाद शुरू हो गया. डीजे बजाने को लेकर ये विवाद शुरू हुआ था और देखते ही देखते पथराव के बाद फायरिंग शुरू हो गई. इस घटना में एक रामगोपाल मिश्रा नाम के युवक को गोली लग गई. इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई. इसके बाद भी हिंसा रुकी नहीं और दूसरे पक्ष के लोगों ने कई घरों को आग में झोंक दिया. 

सीएम योगी करेंगे मुलाकात 
बहराइच में भड़की हिंसा रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. आज, मंगलवार को सीएम योगी पीड़ित के परिवार से मुलाकात करने पहुंचेंगे. 

मृतक का अंतिम संस्कार 
क्रोधित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर  दिया. जिले में अब भी तनाव बना हुआ है और युवक के परिवार न्याय की आसा लगाए बैठा है. मिली जानकारी के अनुसार, प्रशासन के समझाने के बाद परिवार वाले मान गए और उन्होंने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. 

भारी पुलिस बल तैनात 
बहराइच में भड़की हिंसा के बाद यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, एक कंपनी RAF और तीन कंपनी PAC को बहराइच भेजा गया है. वर्तमान में यहां 10 कंपनी PAC और 2 कंपनी CAPF तैनात की गई हैं, ताकि शहर में शांति बनाए रखी जा सके. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.