Bahraich Violence: राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी सरफराज और तालिब का एनकाउंटर, UP पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 17, 2024, 05:03 PM IST

UP Police- सांकेतिक तस्वीर

राम गोपाल मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी सरफराज का यूपी पुलिस के द्वारा एनकाउंटर किया गया है. दोनों आरोपी नेपाल भागने की तैयारी कर रहे थे.

यूपी के बहराइच में हुए दो समुदाय के बीच हिंसा की घटना में राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी. इसके बाद से इसको लेकर सियासी माहौल अपने चरम पर है. इस बीच इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सरफराज का यूपी पुलिस के द्वारा एनकाउंटर किया गया है. यूपी पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर 2 आरोपियों का एनकाउंटर किया गया है. एक आरोपी का नाम सरफराज है, वहीं दूसरे का नाम तालिब है. दोनों के पैरों में गोली लगी है. दोनों नेपाल भागने की तैयारी में थे.


ये भी पढ़ें: Bahraich Violence: 3 महीने पहले ही रामगोपाल मिश्रा की हुई थी शादी, किया था प्रेम विवाह, पत्नी अब हुई विधवा


55 संदिग्ध हो चुके हैं गिरफ्तार
आपको बता दें कि बहराइच पुलिस की ओर से कई अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर लगातार रेड किए जा रहे हैं. पुलिस इस मामले में अब तक 55 संदिग्धों को हिरासत में ले चुकी है. 

अमिताभ यश ने जारी किया बयान
आज पुलिस की ओर से इनके ठिकाने को ट्रैक किया गया था. इस एनकाउंटर को लेकर यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश की तरफ से बयान जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल कैजुअल्टी की कोई सूचना नहीं है. पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच आरोपी को पकड़ लिया है.


मदनी ने पुलिस के एक्शन पर उठाए थे सवाल
इस मामले को लेकर Jamiat Ulema-e-Hind के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी की तरफ से कल यूपी पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए गए थे. उन्होंने कहा था कि इस मामले में मुस्लिम के विरुद्ध एकतरफा एक्शन लिए जा रहे हैं. इस मामले को लेकर लगातार सियासी पारा चरम पर पहुंचता जा रहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.