Bahraich Violence: दुर्गा मुर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस झड़प में राम गोपाल मिश्रा को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामाले को लेकर प्रदेश में सियासत अपने चरम पर है. इसी बीच राम गोपाल मिश्रा के शव का पोस्टमार्टम किया गया है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट बेहद चौंकाने वाली है. इस रिपोर्ट के मुताबिक गोली मारने से पहले उसके साथ बर्बरता की गई.
ये भी पढ़ें: देशभर में फैली हिंसा, बहराइच-सूरजपुर में झड़प तो मुंबई में मॉब लिंचिंग का मामला
क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट?
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने प्लास का इस्तेमाल करके उसकी उंगलियों से नाखून खींचे गए थे. साथ ही उसे बिजली से करंट के कई झटके दिए गए. इस कारण उसकी मौत ब्रेन हेमरेज से ही हो गई थी. इसके बाद भी आरोपियों ने बंदूक से फायरिंग कर उसकी बॉडी में 35 गोलियां उतार दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सभी के लिए चौंकाने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Bahraich Violence: बहराइच हिंसा में गई युवक की जान, सीएम योगी आज करेंगे पीड़ित परिवार से मुलाकात
राम गोपाल के साथ की गई थी इंतहाई बर्बरता
इस रिपोर्ट के मुताबिक राम गोपाल मिश्र की बॉडी में गोलियों के 35 छर्रे लगे हुए हैं. इसको लेकर पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट से ही पता लगता है कि मारने से पहले राम गोपाल के साथ टॉर्चर किया गया था. गोलियों से भूनने से पहले उसके शरीर को तेज करंट दिया गया और प्लास के द्वारा उसके नाखून निकाले गए. इतना ही नहीं धारदार हथियार का इस्तेमाल कर उसकी बॉडी पर कई बार हमले किए गए. मृतक के सिर और बॉडी के कई दूसरे हिस्सों में तेज धारदार हथियार के चिन्ह पाए गए हैं. मृतक की आंखों के नजदीक भी किसी तेज हथियार के जख्म मिले हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.