डीएनए हिंदी: राजस्थान के उदयपुर में हुई निर्मम हत्या के विरोध में हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित एक रैली के दौरान एक समुदाय के विरुद्ध कथित अपमानजनक नारे लगाने को लेकर VHP एवं बजरंग दल के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि यह रैली 29 जून को आयोजित हुई थी तथा सोशल मीडिया पर साझा किए गए उसके वीडियो के आधार पर सिटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई.
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक शरण ने कहा कि सोशल मीडिया एवं कुछ यूट्यूब चैलनों पर साझा किए गए वीडियो के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. हम तथ्यों का सत्यापन कर रहे हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. गुरुग्राम पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि भारतीय दंड संहिता की धाराएं 116, 153 ए, 295 ए, 34 एवं 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें- Gurugram : 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा के प्रस्ताव के विरोध में अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
पढ़ें- Gurugram News: लिव-इन में रह रहे कपल ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.