डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद बृजभूषण शरण सिंह की चुनौती को पहलवानों ने स्वीकार कर लिया है. बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों की ओर से बजरंग पूनिया ने कहा है कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं. इसके पहले बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि वह नार्को टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए तैयार हैं लेकिन शर्त है कि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट भी अपना टेस्ट करवाएं.
पहलवानों की ओर से बृजभूषण को जवाब देते हुए बजरंग पूनिया ने कहा है, 'अगर फेडरेशन के घोटाले गिनने हैं तो हम नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं. जिन लड़कियों ने शिकायत की है, वह भी नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं.' बजरंग ने यह भी मांग की है कि कोच विनोद तोमर, धर्मेंद्र और जितेंद्र का भी नार्को टेस्ट करवाया जाए.
यह भी पढ़ें- बृजभूषण शरण सिंह का ऐलान, मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं लेकिन...
क्या थी बृजभूषण सिंह की शर्त?
इससे पहले बृजभूषण सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, 'मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर करवाने के लिए तैयार हूं लेकिन मेरी शर्त है कि मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी ये टेस्ट होने चाहिए. अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें और मैं उनको वचन देता हूं कि मै भी इसके लिए तैयार हूं. बृजभूषण शरण सिंह सांसद कैसरगंज.'
यह भी पढ़ें- कर्नाटक ने कांग्रेस को दे दिया जीत का फॉर्मूला? हरियाणा में 100 गज का प्लॉट देने का वादा
बता दें कि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट उन पहलवानों में से हैं, जो बृजभूषण के खिलाफ जंतर-मंतर पर 23 अप्रैल से ही धरने पर बैठे हैं. बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने को किसानों, खाप पंचायतों सहित कई संगठनों का समर्थन मिल रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.