अमेरिका के बाहरी बाल्टीमोर हार्बर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ. यहां बाल्टीमोर का सबसे लंबा फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज मंगलवार सुबह एक बड़े मालवाहक जहाज से टकरा जाने के बाद पानी में ढह गया. इस घटना का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि जहाज से टक्कर के बाद पुल अचानक नीचे गिर गया. इस घटना के बाद पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है.
बीबीसी के मुताबिक, इस घटना में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. बाल्टीमोर तटरक्षक बल के अधिकारी मैथ्यू वेस्ट ने कहा कि मंगलवार की सुबह पुल के आंशिक ढहने की सूचना मिली थी. बाल्टीमोर के अग्निशमन विभाग ने भी पुल के ढहने की पुष्टि की. बाल्टीमोर तटरक्षक बल के अधिकारी मैथ्यू वेस्ट ने कहा कि मंगलवार की सुबह पुल के आंशिक ढहने की सूचना मिली थी. जानकारी के मुताबिक, 20 लोग और कई वाहन नदी में गिर गए हैं. कई लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है और फिलहाल एक बड़ा रेस्क्यू और रिकवरी अभियान चल रहा है.
यह भी पढ़ें- बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी ICU में भर्ती, वकीलों ने जताई अनहोनी की आशंका
टकराव के बाद जहाज में लगी आग
मैरीलैंड ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी की ओर से बताया गया कि आई-695 की ब्रिज पर घटना के कारण दोनों दिशाओं की सभी लेन बंद कर दी गईं. ट्रैफिक को बदला गया है. इस मामले पर अधिकारियों ने कहा कि अधिकारियों को स्थानीय समयानुसार देर रात 1:30 बजे के आसपास कॉल प्राप्त हुई. इसमें बताया गया कि बाल्टीमोर से जा रहा एक जहाज ब्रिज पर एक खंभे से टकरा गया, जिससे पुल ढह गया. उस समय पुल पर कई वाहन थे. बताया जा रहा है कि टकराव ले बाद जहाज में आग लग गई थी.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.