बैंकॉक से भारत आ रही फ्लाइट में किस बात को लेकर भिड़े थे यात्री, एयरलाइंस ने बताई वजह

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 29, 2022, 02:38 PM IST

विमान टेक-ऑफ के समय क्रू मेंबर्स के अनुरोध पर भी यात्री ने सीट नहीं की एडजस्ट. समझाने पहुंचे यात्रियों में कहासुनी के बाद हुई मारपीट. 

डीएनए हिंदी: बैंकॉक से भारत उड़ान के बीच थाई स्माइल एयरवेज में यात्रियों के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हर कोई इस लड़ाई वजह जानना चाहता है. इस झगड़े की वजह यात्री द्वारा यात्री द्वारा केबिन क्रू के सुरक्षा निर्देशों का पालन न करना बताया जा रहा है. जब क्रू मेंबर्स ने यात्री से निमय फॉलो करने के लिए आग्रह किया तो उसने साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद दूसरे बैठे यात्री आपस भिड़ गए. 

जानकारी के अनुसार, थाई स्माइल एयरवेज ने कहा है कि हमला 26 दिसंबर को थाईलैंड से कोलकाता जाने वाली उड़ान से पहले हुआ था. क्रू मेंबर्स ने यात्रियों से अटेक-ऑफ के लिए अपनी सीटों को सीधी कर बेल्ट बांधने की अपील की थी. इस दौरान विमान में सवार एक यात्री ने पीठ में दर्द होने की बात कहकर अपनी सीट एडजस्ट करने से इनकार कर दिया. रिपोर्ट में कहा गया है क्रू मेंबर्स ने यात्री से बार-बार अपने सीट को एडजस्ट करने का अनुरोध किया. उन्होंने यात्री को टेक-ऑफ और लैंडिंग के समय सीट को एडजस्ट न करने पर आने वाली समस्या को भी समझाया। उन्होंने उसे बताया कि इमरजेंसी में, झुकी हुई सीट निकासी को कठिन बना सकती है. इसके अलावा, एक झुकी हुई सीट यात्री के लिए आपातकालीन लैंडिंग के लिए अनुशंसित ब्रेसिंग पोजीशन में आना मुश्किल बना सकती है, लेकिन बार बार अनुरोध करने पर भी यात्री ने अपनी सीट को एडजस्ट नहीं किया. 

अन्य यात्रियों ने भी की शिकायत

एक यात्री के सीट एडजस्ट न करने पर दूसरे यात्रियों ने भी परेशानी होने के चलते इसकी शिकायत ​क्रू मेंबर्स से करना शुरू किया. विमान में सफर कर रहे दूसरे यात्री भी उक्त यात्री को सीट एडजस्ट करने का आग्रह करने लगे, लेकिन उसने बात नहीं मानी. इसी दौरान एक यात्री की उससे कहासुनी हो गई. 

सीट एडजस्ट न करने पर ​यात्रियों में हुई मारपीट

दूसरे यात्री के सीट एडजस्ट करने की अपील भी उक्त यात्री नहीं माना. उसने सीट को एडजस्ट करने से इनकार कर दिया. इस पर यात्रियों में बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते यात्रियों ने उस यात्री की पिटाई कर दी, जिसने सीट को एडजस्ट करने से इनकार कर दिया था. हालांकि इस दौरान क्रू मेंबर्स से लेकर अन्य यात्रियों से बचाव कराकर सभी को शांत कराया. मारपीट का यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

bangkok flight flight fighting video viral International Flight