डीएनए हिंदी: हमास और इजरायल की जंग में गाजा और फिलिस्तीन के लोग भी मारे जा रहे हैं. यही वजह है कि दुनियाभर में फिलिस्तीन के समर्थन में आवाज उठाई जा रही है. ऐसा ही कुछ मंगलवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान देखने को मिला. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच के दौरान कुछ लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया. यह देखकर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. हालांकि, पुलिस ने उन्हें बाद में छोड़ दिया. बाद में यह भी बताया है कि इन लोगों ने झंडे भले ही दिखाए थे लेकिन किसी तरह की नारेबाजी नहीं की थी.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'शुरुआती पूछताछ के बाद चारों मैदान पुलिस थाने से चले गए हैं. वे बेल्ली, इकबालपोर और कराया पुलिस थाना क्षेत्रों के निवासी हैं.' पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने उन्हें गेट संख्या छह और ब्लॉक जी1 के पास फिलस्तीनी झंडा लहराने के आरोप में हिरासत में लिया था. ईडन गार्डन्स में तैनात पुलिसकर्मी पहले तो समझ ही नहीं पाए कि प्रदर्शनकारी क्या कर रहे हैं. फिर हिरासत में लिए जाने से पहले उन्होंने फलस्तीन का झंडा लहराया. लेकिन उन्होंने कोई नारा नहीं लगाया.' इन चारों से पूछताछ के बाद इन्हें रिहा भी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- मणिपुर में पुलिस अधिकारी को गोली मारने के बाद भेजी गई कमांडो टीम पर भी हमला
क्यों लहराया झंडा?
झंडा फहराने वाले चार लड़कों में से एक ने कहा, 'मैंने सुना है कि युद्ध चल रहा है. हमें लगा कि इस युद्ध को रोका जाना चाहिए. युद्ध के विरोध में हमने फिलिस्तीन का झंडा लहराया. हमें उम्मीद नहीं थी कि यह विवादित हो जाएगा और इस तरह से वायरल हो जाएगा.' इन लड़कों ने बताया कि वे झारखंड से आए थे और पाकिस्तान-बांग्लादेश के मैच में पाकिस्तान का समर्थन कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- सुलगते महाराष्ट्र में सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, क्या आरक्षण के लिए विशेष सत्र बुलाने की है तैयारी
बता दें कि पाकिस्तान ने इस मैच में बांग्लादेश को हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस हार के साथ ही बांग्लादेश वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है और पाकिस्तान ने अपनी धूमिल होती उम्मीदों को थोड़ी रोशनी दिखाई है. पाकिस्तान ने 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह मैच 7 विकेट से जीत लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.