बंगाल सीमा पर डटे हजारों बांग्लादेशी हिंदू, जान बचाने के लिए देख रहे भारत की राह

सुमित तिवारी | Updated:Aug 09, 2024, 05:34 PM IST

आज सुबह से ही पश्चिम बंगाल से सटे बांग्लादेश की सीमा पर हजारों हिंदू आकर खड़े हो गए हैं. मौजूदा स्थिति को देखते हुए BSF के जावानों की भी तैनाती बढ़ा दी गई हैं. ये सभी हिंदू भारत में बचाव की राह देख रहे हैं.

बांग्लादेश में आरक्षण के लेकर जन्मे विवाद ने जबसे हिंसक झड़प का रूप लिया है. तब से बाग्लादेशी हिंदुओं की हालात और खराब हो गई है. दूसरी तरफ शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से यहां प्रदर्शनकारियों का आतंक और भी बढ़ गया है. अब हालात ये है कि यहां रहने वाले हिंदू बांग्लादेश सीमा पर पश्चिम बंगाल में कूचबिहार जिले के कंटीले तारों के दूसरी तरफ एकत्र हो गए हैं. 

सीमा पर ऐसे महौल देखते हुए शीतलकुची के पठानटुली गांव में पर्याप्त संख्या में BSF के जवान तैनात किए गए हैं. स्तिथि नियंत्रण करने के लिए BSF की 157 वीं बटालियन के जवानों को तैनात किया गया है. सभी बांग्लादेशी हिंदू कंटीले तारों से करीब 400 मीटर दूर गैबंडा जिले के गेंडुगुरी और दैखवा गांवों में एकत्र हो गए हैं. ये सभी लोग कल सुबह से यहां खड़े हुए हैं. ये सभी हिंदू भारत में बचाव की राह देख रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Bareilly Serial Killer: पिछले 13 महीनों में 10 महिलाओं की हत्या करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार


दूसरी ओर सीमा पर BSF के जवानों की भी मुस्तैदी है. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 'बांग्लादेश में चल रही स्थिति के मद्देनजर मोदी सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा (IBB) पर मौजूदा स्थिति की निगरानी के लिए एक समिति गठित की है. '  इस समिति का उद्देश्य है कि वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Bangladeshi Hindus Amit shah Bangladesh Violence