Baramulla Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में 72 घंटे में तीसरी टारगेट किलिंग, आतंकियों की गोली से शहीद हुए पुलिस हेड कॉन्सटेबल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 31, 2023, 08:52 PM IST

Jammu and Kashmir Police के हेड कॉन्सटेबल मोहम्मद डार आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं.

Jammu And Kashmir Target Killing: आतंकियों ने रविवार दोपहर को एक पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या कर दी थी. इसके बाद सोमवार को उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या की गई थी.

डीएनए हिंदी: Jammu And Kashmir Latest News- जम्मू्-कश्मीर में 72 घंटे के अंदर आतंकियों ने तीसरी बार 'टारगेट किलिंग' को अंजाम दिया है. आतंकियों ने बारामूला जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक हेड कॉन्सटेबल को उसके घर के करीब ही गोलियां मार दीं. हेड कॉन्सटेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई है. पुलिस और सेना की संयुक्त टीमों ने आतंकियों की तलाश में इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है. इससे पहले रविवार दोपहर को एक पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या आतंकियों ने कर दी थी, जबकि सोमवार को उत्तर प्रदेश के एक मजदूर को गोली मार दी गई थी. इन हत्याओं की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े संगठन टीआरएफ ने ली थी, लेकिन बारामूला में पुलिस कॉन्सटेबल को गोली मारने की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

पीसीआर में तैनात थे हेड कॉन्सटेबल डार

जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कॉन्सटेबल मोहम्मद डार बारामूला पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात थे. उनकी ड्यूटी आजकल पुलिस कंट्रोलरूम (PCR) में लगी हुई थी. उन्हें बारामूला जिले के वाइलू क्रालपोरा इलाके में उनके घर के समीप ही मंगलवार देर शाम गोली मारकर आतंकी फरार हो गए. कश्मीर जोन पुलिस के ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई. साथ ही बताया गया कि उन्हें इलाज के लिए SDH तंगमार्ग में भर्ती कराया गया है. बाद में पुलिस ने अपडेट देते हुए बताया कि इलाज के दौरान हेड कॉन्सटेबल डार शहीद हो गए हैं. आतंकियों की तलाश में पूरा इलाका सील कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

रविवार को बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते इंस्पेक्टर को मारी थी गोली

आतंकियों ने इससे पहले रविवार दोपहर को श्रीनगर के भीड़भाड़ वाले ईदगाह मैदान में पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी को गोली मार दी थी. इंस्पेक्टर वानी उस समय बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे. उन्हें गोली मारने वाले हमलावरों की पहचान लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े आतंकियों के तौर पर हुई थी, जिनमें एक आतंकी पुलवामा का रईस डार है.

सोमवार को पुलवामा में मारी मजदूर को गोली

इंस्पेक्टर को गोली मारने के 24 घंटे के अंदर आतंकियों ने सोमवार को एक और टारगेट किलिंग को अंजाम दिया था. आतंकियों ने पुलवामा जिले के तुमची नौपोरा इलाके में ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मजदूर की पहचान उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के भटपुरा समाधा गांव निवासी मुकेश कुमार पुत्र गंगा प्रसाद के तौर पर हुई थी. इन टारगेट किलिंग की जिम्मेदारी लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े आतंकी संगठन टैररिस्ट रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.