UP News: होते-होते बची बड़ी दुर्घटना, मलिहाबाद रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मिला लकड़ी का ब्लॉक

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 26, 2024, 12:45 PM IST

Train sabotage attempt

लखनऊ के मलिहाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया. यहां पर साजिशकर्ताओं ने ट्रेन के पटरी से उतारने के लिए ट्रेक पर बड़ा सा लकड़ी का गठ्ठा रख दिया था.

देश में ट्रेनों को डिरेल करने की लगातार साजिशें हो रही हैं. नया मामला लखनऊ से के पास मलिहाबाद रेलवे स्टेशन का है. लखनऊ के पास मलिहाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. साजिशकर्ताओं ने यहां पर रेलवे ट्रेक पर करीब 2 से 3 फीट लंबा लकड़ी का ब्लाक रख दिया था. 

ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश 
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रची थी. बता दें कि ट्रेन के नीचे वह लड़की का ब्लाक फंस गया था. जैसे ही ब्लॉक फंसा ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए गाड़ी में इमरजेंसी ब्रेक अप्लाई कर दिए. जिससे ट्रेन तुंरत वही खड़ी हो गई और बड़ा हादसा होते-होते टल गया. घटना के तुरंत बाद रेलवे अधिकारियों और स्टेशन मास्टर को जानकारी दी गई. 


ये भी पढ़ें-Odisha: दरिंदगी की सारी हदें पार! मंगेतर के सामने 3 लोगों ने किया युवती का गैंगरेप, वीडियो बना सोशल मीडिया पर किया वायरल


अधिकारियों ने जांच की शुरू
अधिकारियों ने लड़की के ब्लॉक के वहां से निकलवाया फिर ट्रेन आगे के सफर पर निकली.  रेलवे अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मलिहाबाद रेलवे स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अब यह जानने का प्रसाय कर रही है कि ये साजिश किसने की और उसका मकसद क्या है. 

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.