डीएनए हिंदी: राजस्थान में एक बार फिर से वीभत्स अपराध की घटना सामने आई है. बाड़मेर जिले में एक शख्स ने घर में घुसकर महिला से रेप किया और फिर पेंट थिनर डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की. महिला इतनी झुलस गई थी कि इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. अब इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने राजस्थान के डीजीपी को पत्र लिखकर तय समय में जांच पूरी करने की मांग की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस ने बताया कि घटना बाड़मेर जिले के पचपदरा इलाके में गुरुवार को हुई थी. विवाहिता के घर में अकेली होने पर आरोपी घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब पीड़िता चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उस पर पेंट थिनर उड़ेल दिया और जिंदा जलाने का प्रयास किया. पीड़िता को इलाज के लिए बालोतरा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जोधपुर रेफर कर दिया गया. करीब 30 साल की महिला की शुक्रवार देर रात जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, संक्रमण दर 23% के पार, जांच बढ़ाने के निर्देश
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पचपदरा के डीएसपी मदनलाल मीणा ने कहा कि आरोपी शकूर खान (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस बीच, राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने एक बयान में कहा, 'बालोतरा में एक दलित विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर आरोपियों ने उस पर तेजाब डालकर जला दिया.'
यह भी पढ़ें- अडानी मुद्दे पर JPC की मांग क्यों है गलत? शरद पवार ने समझाया आंकड़ों का पूरा गणित
उन्होंने कहा, महिला को सही इलाज नहीं मिला और सरकार की लापरवाही के कारण उसकी जान चली गई. आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. राजसमंद की सांसद दीया कुमारी ने भी घटना की निंदा की है. राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि मानवता को अपमानित करने का कार्य पूरे राज्य की छवि पर एक धब्बा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.