Army officer की मंगेतर को थाने में पीटने, कपड़े उतरवाने के मामले ने पकड़ी तूल, वीके सिंह, राहुल गांधी ने कही तीखी बात

Written By मीना प्रजापति | Updated: Sep 21, 2024, 01:11 PM IST

ओडिशा के पुलिस स्टेशन में आर्मी ऑफिसर की मंगेतर का कथित यौन उत्पीड़न का मामला अब राजनीतिक होता जा रहा है. इस मामले पर कई पूर्व आर्मी अधिकारियों और राहुल गांधी तीखी प्रतिक्रिया दी है.

ओडिशा के भुवनेश्वर में पुलिस स्टेशन में आर्मी ऑफिसर की मंगेतर के साथ हुई कथित मारपीट, यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह और कई अन्य ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. 

विपक्षी नेताओं ने कड़ी निंदा
विपक्षी नेता और कई आर्मी के अधिकारी मामले की कड़ी निंदा कर रहे हैं और राज्य की भारतीय जनता पार्टी पर घटना को लेकर सवाल उठा रहे हैं, हालांकि,  मुख्यमंत्री  मोहन चरण ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.   

राहुल गांधी ने कहा कि यह 'जघन्य घटना' मानवता के लिए शर्म की बात है, जबकि उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भरतपुर पुलिस स्टेशन में जो कुछ हुआ उससे पूरा देश 'स्तब्ध' है.  पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह ने इसे 'शर्मनाक और भयानक' बताया.

 


यह भी पढ़ें - 'बांधा, कपड़े उतारे, छाती पर लात मारी, छेड़छाड़ की'..., Army officer की मंगेतर के Odisha पुलिस पर गंभीर आरोप


 

5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज  
ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने भरतपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो कथित तौर पर मारपीट में शामिल थे. बुधवार को घटना सार्वजनिक होने के बाद उन्हें पहले ही निलंबित कर दिया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.