बंगाल में प्रेमी जोड़े के लिए पंचायत का तुगलकी फरमान, लैंपपोस्ट में बांधकर पीटा, बचाने गई पुलिस पर हमला

Written By सुमित तिवारी | Updated: Nov 03, 2024, 07:57 AM IST

police attacked 

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक प्रेमी युगल को बिजली के खंभे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. यहां तक कि बचाने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया.

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से हैरान कर देने वाली खबर आई है. यहां पर सालिसी सभा (पंचायत सभा) ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए एक प्रेमी जोड़े को लैंपपोस्ट में बांधकर पिटाई की. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. रोकने गई पुलिस को भीड़ ने नहीं छोड़ा और पूरी पुलिस टीम पर हमला कर दिया. 

घटना मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के जलालपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के शेरपुर गांव में घटी है. आक्रोशित भीड़ ने थाने के इंस्पेक्टर-इन-चार्ज (आईसी) की गाड़ी में तोड़फोड़ करने के साथ ही पुलिस पर ईंटें भी फेंकी. घटना में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह घटना मंगलवार रात की बताई की जा रही हैं. 

बिजली के खंभे से बांधकर की पिटाई
पुलिस ने बताया है कि कुछ लोगों ने आम के बगीचे में एक प्रेमी जोड़े देखा और उन पर विवाहेतर संबंधों का आरोप लगाते हुए उन्हें पकड़ कर बाहर सड़क पर ले आए और उनकी जमकर पिटाई की. इसके बाद प्रेमी युगल को सजा के तौर पर बिजली के खंभों से बांधकर कथित तौर पर क्रूरतापूर्वक पिटाई की.


ये भी पढ़ें-India Canada News: कनाडा का भारत विरोधी चेहरा खुलकर आया सामने, अब इंडिया को बताया 'दुश्मन देश'


तीन की हुई गिरफ्तारी
कालियाचक थाने के आईसी सुमन रॉय चौधरी ने बताया कि दोनों की पिटाई की सूचना मिलने पर पुलिस शेरपुर इलाके में गयी थी. उन्हें छुड़ाने की कोशिश कर रही पुलिस पर कई लोगों ने हमला कर दिया. उन्होंने ये भी बताया कि उन सभी लोगों के पास धारदार हिथियार थे. पुलिस ने इस पूरी घटना में अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.