पश्चिम बंगाल में एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई है. ये दुर्घटना तब हुई जब कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रैक पर खड़ी थी, तभी पीछे से एक मालगाड़ ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर से ट्रेन की पीछे की तीन बोगियों को भारी नुकसान हुआ है. बोगियों के क्षतिग्रस्त होने से कई यात्री घायल हुए हैं. प्राप्त सूचना के मुताबिक कुछ यात्रियों के हताहत भी हुए हैं. ये रेल हादसा रंगापानी और निजबाड़ी के बीच हुआ है. ये एक्सप्रेस ट्रेन सियालदाह को जा रही थी. इसी क्रम में ये निजबाड़ी स्टेशन से पहले ट्रैक पर खड़ी थी, इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रही मालगाड़ी ने इसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है, 60 लोग घायल हो गए हैं.
राहत कार्य जारी
इस दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस, रेलवे अफसर और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए हैं. उनकी तरफ से राहत कार्य जारी है. बोगियों को हटाया जा रहा है. इसमें दबे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है. घायल यात्रियों का इलाज करवाया जा रहा है.
इस घटना को लेकर ममता बर्नजी ने किया ट्वीट
इस दुर्घटना को लेकर प. बंगाल की सीएम ममत बनर्जी ने एक्स पर लिखा कि 'दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा क्षेत्र में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर मैं स्तब्ध हूं. विस्तृत जानकारी का इंतजार है, बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई है. बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.'
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वॉर रूम से रख रहे हैं नजर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से एक्स पर पोस्ट किया गया है. पोस्ट में कहा गया है कि 'एनएफआर क्षेत्र में ये दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है. बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ साथ मिलकर काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.' रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बचाव कार्य को लेकर वॉर रूम से नजर रख रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.