डीएनए हिंदी: कर्नाटक के बेंगलुरु में एयर होस्टेस (Air Hostess) अर्चना धीमान की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मृतका की मां ने दावा किया कि अर्चना ने चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी नहीं की थी, बल्कि उसके बॉयफ्रेंड ने बालकनी से धक्का देकर गिराया था. पुलिस ने इस मामले में सोमवार को एयर होस्टेस के इंजीनियर बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.
साउथ-ईस्ट बेंगलुरु के डीसीपी सीके बाबा (CK Baba) का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि रविवार को पहले खबर आई थी कि कोरमंगला इलाके में रेणुका रेजिडेंसी के परिसर में एक एयर होस्टेस ने चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली है. लेकिन बाद में पुलिस ने बताया कि अर्चना की मौत बालकनी से फिसलने की वजह हुई है. साथ ये भी बताया था कि कपल नशे में था.
ये भी पढ़ें- 'पत्नी को मेरे पास भेज दो' शराब पीकर दोस्त से बोला शख्स, पति ने दी खौफनाक सजा
28 साल की अर्चना धीमान हिमाचल प्रदेश के रहने वाली थी. अर्चना एक एयरलाइन कंपनी के लिए काम करती थी और दुबई से अपने सॉफ्टवेयर इंजीनियर बॉयफ्रेंड आदेश से मिलने बेंगलुरु आई थी. पुलिस के मुताबिक, अर्चना और आदेश एक डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे.
बालकनी से फिसलने से हुई मौत
पुलिस को जांच में पता चला है कि जिस दिन ये घटना हुई दोनों रात में साथ बैठकर शराब पी थी. आदेश ने पुलिस को बताया कि शराब पीने के बाद ही बालकनी से अर्चना का पैर स्लिप हो गया और नीचे गिर गई. बाद में उसे आनन-फानन में पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.