Bengaluru Blast: बेंगलुरु के फेमस रामेश्वरम कैफे में धमाका, कई लोग गंभीर रूप से घायल, जांच में जुटी पुलिस

Written By रईश खान | Updated: Mar 01, 2024, 03:50 PM IST

Rameshwaram Cafe blast

Blast In Bengaluru: पुलिस ने कहा कि बेंगलुरु के कुंदलहल्ली क्षेत्र में हुए धमाके में रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) के तीन सदस्य और 1 ग्राहक घायल हुए हैं.

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बैग में रखे सामान में अचानक ब्लास्ट (Bengaluru Blast) हो गया. इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. धमाका फेमस रामेश्वरम कैफे में हुआ है. इस ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस ने कहा कि बेंगलुरु के कुंदलहल्ली क्षेत्र में हुए इस धमाके में कैफे के तीन सदस्य और 1 ग्राहक घायल हुए हैं. जिनमें एक महिला भी शामिल है. घायलों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना दोपहर करीब एक बजे घटी. ब्लास्ट के बाद कैफे में आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस आग बुझाने मौके पर पहुंच गई. घटना के बाद रेस्टोरेंट का जो वीडियो सामने आया है. उसमें देखा जा सकता है कि भारी संख्या में भीड़ जुटी हुई है.

BJP सांसद ने किया पोस्ट
बेंगलुरु सेंट्रल से बीजेपी सांसद पीसी मोहन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बेंगलुरु सेंट्रल संसदीय क्षेत्र के रामेश्वरम कैफे में रहस्यमयी विस्फोट के बारे में सुनकर चिंतित हूं. मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. अधिकारियों से जांच करने और सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.