कर्नाटक के बेंगलुरु में बीते 21 सितंबर को दिल दहलाने वाला मामला सामने आया था. जहां एक फ्लैट में 30 टुकड़ों में महिला की लाश फ्रिज में मिली थी. इस महिला की पहचान 29 साल की महालक्ष्मी के रूप में हुई है. कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि पुलिस ने पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति की पहचान मुख्य संदिग्ध के रूप में कर ली है. उसकी गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा. इस हत्याकांड में किसी करीबी शामिल होने के संदेह है.
पुलिस के मुताबिक, बेंगलुरु में मल्लेश्वरम इलाके की एक फ्लैट में महालक्ष्मी की हत्या कर शव के 30 से अधिक टुकड़े किए गए, जो एक फ्रिज से बरामद हुए. महालक्ष्मी की मां और बहन के शनिवार को उनके घर पहुंचने पर घटना की जानकारी मिली. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति से अलग रह रही थी. गृहमंत्री परमेश्वर ने कहा, ‘कुछ जानकारी पहले ही एकत्र कर ली गई है, जिसे मैं अभी नहीं बता सकता, लेकिन हम जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल लोगों को पकड़ लेंगे.’
करीबी के हत्याकांड में शामिल होने का संदेह
उन्होंने आरोपी के पश्चिम बंगाल से होने का संकेत दिया. परमेश्वर ने कहा, ‘पुलिस जल्द ही संदिग्धों को पकड़ लेगी और अगर कोई अपराध कबूल कर लेता है तो उसे हिरासत में ले लिया जाएगा. मृत महिला के अलग रह रहे पति ने उसके एक परिचित व्यक्ति पर वारदात में शामिल होने का संदेह जताया है. महिला सुरक्षा पर एक सवाल का जवाब देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि बेंगलुरू में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पहले से ही बहुत सारी सावधानियां और उपाय किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘वास्तव में निर्भया कार्यक्रम लागू किया गया है और हम कई चीजें कर रहे हैं. निश्चित रूप से हम इसके बारे में बहुत सावधान हैं और हम बहुत सारी सावधानियां बरतते हैं. हमने उन जगहों पर सीसीटीवी लगाए हैं, जहां महिलाओं का आना-जाना ज्यादा रहता है.’
बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने कहा कि संदिग्ध की पहचान हो गई है और वह बाहरी व्यक्ति है. हम सभी कोणों से जांच कर रहे हैं. इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले मुख्य संदिग्ध की पहचान हो चुकी है. हालांकि, हम उसे अभी तक पकड़ नहीं पाए हैं. जब वह व्यक्ति पकड़ा जाएगा और उससे पूछताछ की जाएगी, तब हम आगे की जानकारी दे पाएंगे.’
महालक्ष्मी की मां ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को आखिरी बार रक्षाबंधन पर देखा था. तब से उसका फोन बंद था. मकान के मालिक ने उन्हें फोन करके बताया कि महालक्ष्मी वाले फ्लैट से बदबू आ रही है. जब मैंने आकर दरवाजा खोला तो मेरे पैरों तले जमीन निकल गई. फ्रिज में टुकड़ों में मेरी बेटी की लाश रखी थी. पीड़िता के परिवार ने न्याय की मांग की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.