डीएनए हिंदी: देश भर में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. इसे लेकर एक बार फिर पाबंदियों का दौर लौटने लगा है. महाराष्ट्र के बाद अब बेंगलुरु में भी मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. यहां लोगों से कोविड से जुड़े दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील भी की गई है.
बेंगलुरु में बढ़ रहे हैं मामले
बेंगलुरु में कोरोना मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. इसे देखते हुए शहर के नागरिक निकाय ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 23 मई को 24 घंटे की अवधि में 100 नए मरीज सामने आए थे और अब बीते रविवार को यह आंकड़ा दोगुने से अधिक होकर 291 पर पहुंच गया है.
इसी वजह से बेंगलुरु में अब मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. इसी के साथ अब ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिके (BBMP) ने प्रतिदिन किए जाने वाले कोविड टेस्ट की संख्या 16 हजार प्रतिदिन से बढ़ाकर 20 हजार करने का भी फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें- Covid-19: कोरोना से ठीक होने पर 6 महीने तक बना रहता है मौत खतरा, रिसर्च में हुआ खुलासा
महाराष्ट्र में भी लागू की गईं पाबंदियां
महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अकेले मुंबई में ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर ही अब यहां भी पाबंदियों का दौर लौट रहा है. यहां भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Vijay Singla: कैसे हुए गिरफ्तार, क्या हैं आरोप और कैसे फंसे भगवंत के मंत्री, ये है इनसाइड स्टोरी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.