Bengaluru South Hot Seat: बीजेपी के गढ़ में चमकेंगे तेजस्वी सूर्या या कांग्रेस का साथ देगी जनता? 

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Apr 13, 2024, 02:32 PM IST

बेंगलुरु साउथ में तेजस्वी सूर्या खिलाएंगे कमल?

Bengluru South Hot Sest Tejaswi Surya: बेंगलुरु साउथ सीट पर इस बार बीजेपी ने फिर से तेजस्वी सूर्या को मौका दिया है. सूर्या 30 साल पुराने बीजेपी के गढ़ को बचाने में कामयाब रहेंगे या कांग्रेस भेद पाएगी यह किला? 

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में बीजेपी के लिए कर्नाटक में अपना पिछला प्रदर्शन दोहराना मुश्किल होगा. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी शिकस्त मिली है. इस बार साउथ बेंगलुरु सीट के नतीजों पर भी पूरे देश की नजर रहेगी. यहां से बीजेपी के यूथ पोस्टर बॉय तेजस्वी सूर्या उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने उनके सामने राज्य के परिवहन मंत्री की बेटी सौम्या रेड्डी को उतारा है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच जोरदार टक्कर का अनुमान है.

30 साल से कांग्रेस नहीं भेद पाई बीजेपी का यह किला 
साउथ बेंगलुरु सीट की बात करें तो बीजेपी 1989 से ही लगातार यहां पर जीतती रही है. यहां से बीजेपी (BJP) के कद्दावर नेता अनंत कुमार भी सांसद रहे थे. 2019 में बीजेपी ने युवा विकल्प के तौर पर तेजस्वी सूर्या (Tejaswi Surya) को उतारा और वह महज 28 साल की उम्र में सांसद बन गए. सूर्या इस वक्त बीवाईजेएम के अध्यक्ष भी हैं और लोकसभा में अपने दिए भाषणों की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया है. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने की वादों की बौछार


कांग्रेस ने सौम्या रेड्डी पर जताया भरोसा 
सौम्या रेड्डी कर्नाटक की अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव रह चुकी हैं. बीजेपी के तेज-तर्रार फायरब्रांड नेता के सामने कांग्रेस ने एक युवा और महिला को विकल्प के तौर पर पेश किया है. इससे पहले वह 2023 के विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं, लेकिन बीजेपी के सीके राममूर्ति से हार गई थीं. 2018 के विधानसभा चुनाव में वह जयनगर से विधायक बनी थीं. रेड्डी कांग्रेस के जाने-माने राजनीतिक परिवार से आती हैं. वह कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी की बेटी हैं. 

यह भी पढ़ें: 'BJP के आने पर होगा मेरा-तुम्हारा इलाज,' कौन हैं इमरान मसूद, जिन्होंने दिया ऐसा बयान 

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.