Bharat Bandh 2024: आज किसान करा रहे भारत बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें Traffic Advisory

Written By कविता मिश्रा | Updated: Feb 16, 2024, 07:34 AM IST

Kisan Andolan

Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है. ऐसे में आप रास्तों का हाल जान लीजिए.

किसान संगठनों ने मजदूर यूनियनों के साथ मिलकर 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से शुक्रवार को शुरू हुए भारत बंद का असर ग्रामीण क्षेत्रों में सभी कृषि गतिविधियों, मनरेगा व कृषि कार्यों पर दिखाई देगा. भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने हालांकि इस भारत बंद में हाइवे ब्लॉक नहीं करने का ऐलान किया है, लेकिन उत्तर प्रदेश में नोएडा पुलिस अलर्ट हो गई है. नोएडा में धारा 144 लागू की गई है. साथ ही नोएडा पुलिस ने सुबह से ही ग्रेटर नोएडा और नोएडा से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डर पर बैरिकेड लगाकर सघन चेकिंग शुरू कर दी है. नोएडा और दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) भी जारी की है. 

भारत बंद के आह्वान को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी (Noida Police Traffic Advisory) में यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परी चौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी मालवाहक वाहनों की एंट्री को बैन किया गया है. पुलिस ने दिल्ली जाने और आने वाले यात्रियों को नोएडा में किये गये यातायात परिवर्तन को लेकर आगाह किया और लोगों को असुविधा से बचने के लिए जहां तक संभव हो मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

जान लीजिए रास्तों का हाल 

  • 130 मीटर रोड से डिपो गोल चक्कर होकर परी चौक की ओर जाने वाले वाहन सुपरटेक गोल चक्कर से होंडा सीएल चौक से पी-3 गोलचक्कर, आईएफएस विला गोल चक्कर होकर जा सकेंगे.
  • सूरजपुर से परी चौक की ओर जाने वाले वाहन एलजी गोल चक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपो मार्ट गोल चक्कर से जा सकेंगे.
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से परी चौक होकर जाने वाले वाहन गलगोटिया कट से नॉलेज पार्क/एक्सपो मार्ट गोल चक्कर से जा सकेंगे.
  • कासना से परी चौक होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले वाहन होंडा सीएल चौक से सुपरटेक गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड से होते हुए जा सकेंगे.
  • डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 होकर एलिवेटेड का प्रयोग कर जा सकेंगे.
  • दिल्ली जाने वाले वाहनों को लेकर कहा गया है कि कालिंदी बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 होकर जा सकेंगे. 
  • यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर जा सकेंगे.
  • पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परी चौक होकर दिल्ली जाने वाले वाहन सिरसा न उतरकर दादरी, डासना होकर जा सकेंगे.
  • नोएडा पुलिस ने कहा है कि आपातकालीन वाहनों को रुट डायवर्जन के दौरान सुरक्षित रास्तों से भेजा जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.