डीएनए हिंदी: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अपने आखिरी पड़ाव पर है. कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा सोमवार को कश्मीर के श्रीनगर में खत्म होगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी कश्मीर के मशहूर लाल चौक पर तिरंगा फहराएंगे. इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे श्रीनगर में सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. लालचौक के आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. इस आखिरी जनसभा के लिए कांग्रेस की ओर से 23 विपक्षी पार्टियों के नेताओं को न्योता भेजा गया है. हालांकि, इसमें कई बड़े दलों के नेता शामिल नहीं होंगे.
रविवार को अपने भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर के पंथाचौक से शुरू हुई. सफेद टी-शर्ट पहने राहुल गांधी ने अपनी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पौने 11 बजे पदयात्रा शुरू की. इस दौरान, राष्ट्रीय ध्वज और कांग्रेस का झंडा थामे कांग्रेस के हजारों समर्थक भी राहुल और प्रियंका के साथ चलते हुए नजर आए. रविवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात किलोमीटर की दूरी तय कर श्रीनगर के सोमवार इलाके में पहुंचेगी, जहां कुछ देर के विश्राम के बाद राहुल गांधी और प्रियंका लाल चौक सिटी सेंटर रवाना होंगे. वहां राहुल तिरंगा फहराएंगे.
यह भी पढ़ें- रामचरितमानस विवाद पर बोले नरेश अग्रवाल, 'अखिलेश खुलकर कहें हम अल्लाह को मानते हैं, राम को नहीं'
साढ़े 4 महीने से चल रही है भारत जोड़ो यात्रा
लाल चौक के आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सिटी सेंटर के चारों तरफ बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. लाल चौक के बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शहर के बुलेवार्ड क्षेत्र में नेहरू पार्क की तरफ बढ़ेगी, जहां 4,080 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा का समापन हो जाएगा. यह यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और देशभर के 75 जिलों से गुजर चुकी है.
यह भी पढ़ें- गुजरात पेपर लीक: परीक्षा टलने के बाद सड़कों पर उतरे नाराज छात्र, अब तक 15 आरोपी गिरफ्तार
सोमवार को राहुल गांधी श्रीनगर में एमए रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे, जिसके बाद एसके स्टेडियम में एक जनसभा आयोजित की जाएगी. इस जनसभा के लिए 23 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.