डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. पार्टी को उम्मीद है कि इससे कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में फायदा हो सकता है. जल्द ही श्रीनगर में यह यात्रा खत्म हो जाएगी. इस बीच एक बड़ी खबर यह है कि जल्द ही राहुल एक और भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra 2) निकालेंगे जो कि गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक की होगी. जब नए साल से पहले यात्रा रुकी थी तो उस दौरान ही कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने दूसरी यात्रा के लिए रूट पर चर्चा की थी और एक रफ रोडमैप भी तैयार किया था.
दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा को कांग्रेस एक सफल अभियान के तौर पर देख रही है जिससे सियासी स्तर पर आने वाले समय में सफलता मिल सकती है. इसको लेकर कांग्रेस ही के वरिष्ठ नेता कहते हैं कि यात्रा को मिल रहे अपार जन समर्थन के चलते हैं इसका विस्तार किए जाने की चर्चा हो रही है.
Rahul Gandhi के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर काम्या पंजाबी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'किसी के बाप से नहीं डरती'
कब, कहां से और कहां तक होगी दूसरी यात्रा
बता दें कि राहुल गांधी की दूसरी भारत जोड़ो यात्रा कब होगी और कौन से रूट पर होगी इसको लेकर दिसंबर के आखिरी सप्ताह में पार्टी के बड़े नेताओं ने चर्चा की थी. उस बैठक में चर्चा के मुताबिक राहुल गांधी की यह यात्रा गुजरात के पोरबंदर से शुरू होकर अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड तक जाएगी. कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि इस यात्रा के रफ रूट प्लान का ड्राफ्ट भी डिस्कस किया गया, हालांकि अभी यह आधिकारिक तौर पर तय नहीं हुआ है.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए वीर सावरकर! देखें PHOTOS
लोकसभा चुनाव होंगे नजदीक
एक खास बात यह है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण को चुनावी लिहाज से अहम माना जा रहा है. इसकी वजह यह है कि यात्रा का जो प्लान अभी संभावित है, उस दौरान विधानसभा के चुनावों के अलावा लोकसभा के चुनाव भी नजदींक होंगे और माना जा रहा है कि यह यात्रा करीब दिसंबर या जनवरी तक चल सकती है जबकि फरवरी 2024 में ही चुनावों की आधिकारिक घोषणा हो सकती है. ऐसे में पार्टी इस यात्रा के जरिए एक बेहतर चुनावी माहौल की उम्मीद कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.