Bharat Jodo Yatra में राहुल गांधी का मास्टरस्ट्रोक, नेहरू गांधी के साथ बीजेपी नेता की समाधि पर जाएंगे कांग्रेस नेता

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 24, 2022, 03:58 PM IST

Bharat Jodo Yatra दिल्ली पहुंच चुकी है. इस दौरान कांग्रेस नेता आज देश की विभूतियों के समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) दिल्ली पहुंच चुकी है. इसके चलते दिल्ली की खून जमा देने वाली ठंड के बीच भी सियासी पारा काफी गर्म हो गया है. कोरोना (Covid BF.7 Variant) के बढ़ते प्रभाव के बीच केंद्र सरकार ने राहुल को यात्रा बंद करने का सुझाव दिया है. इन सबके बीच आज राहुल ने एक मास्टरस्ट्रोक चलने का प्लान बनाया है क्योंकि वे आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी (Atal Bihari Vajpayee) की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. अटल सत्ताधारी बीजेपी के संस्थापक अध्यक्ष के साथ ही पार्टी के आदर्श माने जाते हैं.

दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने बताया है कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू एवं लाल बहादुर शास्त्री की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. इसमें सबसे अहम यह है कि राहुल बीजेपी के दिग्गज नेता रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर जाकर भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

चीन, जापान समेत इन देशों से आने वाले यात्रियों का होगा RT-PCR टेस्ट, किया जाएगा क्वारंटाइन 

Rahul Gandhi का मास्टरस्ट्रोक

राहुल गांधी अपने इस कदम से यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि वे सभी दलों के नेताओं का सम्मान करने की भावना रखते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि बीजेपी चीन से लेकर कश्मीर तक के मुद्दे पर भी देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराती रही है, जिसको लेकर बीजेपी को भी खूब ट्रोल किया जाता रहा है.

OROP पर कांग्रेस के प्रयासों से हुआ बड़ा फैसला

बता दें कि दें कि वन रैंक वन पेंशन को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है. ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली पहुंचने पर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा रक्षा बलों के कर्मियों एवं परिवार पेंशनधारकों के लिए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) के प्रावधानों में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने को सही बताया है. कांग्रेस ने कहा है कि यह फैसला ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का असर है, क्योंकि इस निर्णय से दो दिन पहले ही कई पूर्व सैनिकों ने ओआरओपी के मुद्दे पर राहुल गांधी से मुलाकात की थी.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में कोर्ट का बड़ा आदेश, सर्वे कर 20 जनवरी तक सौंपनी होगी रिपोर्ट

जयराम रमेश ने किया दावा

इस मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि उस OROP योजना को पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है, जिसकी घोषणा UPA ने की थी. उन्होंने कहा है कि कल रात केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि पूर्व सैन्यकार्मियों का बकाया दिया जाएगा. कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में हलफनामा दाखिल कर ओआरओपी के विषय पर मार्च 2023 तक का समय मांगा था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.