Bhiwadi Fire: भिवाड़ी में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 4 की मौत, 12 घायल

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Jun 26, 2024, 06:40 PM IST

Bhiwadi Fire

आग (Fire) पर काबू पाने की कोशिश हो रही है. इस घटना में 4 लोगों की मौत हुई है, और 12 लोग घायल हुए है. 

भिवाड़ी (Bhiwadi) शहर में मौजूद एक केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में आगलगी (Fire) की घटना हुई है. आग इतनी भयानक तरीके से लगी थी, कि फैक्ट्री की इमारतों में धुआं का गुबार बन गया था. सारी इमारतें आग से धू-धूकर जल रही थी. आग को देखते हुए लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. लोगों ने फौरन पुलिस और दमकल विभाग को इस अग्नीकांड की सूचना दी. सूचना प्राप्त होते ही दमकल और पुलिस की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई. दमकलकर्मियों ने बनाव कार्य शरू कर दिया. आग पर काबू पाने के प्रयास हो रहे हैं. इस घटना में 4 लोगों की मौत हुई है, और 12 लोग घायल हुए है. 


ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने क्यों रखी रायबरेली की सीट और प्रियंका को भेजा वायनाड?


 

फैक्ट्री में केमिकल बनाने का होता है काम
इस फैक्ट्री में केमिकल बनाने का काम होता है. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी फैक्ट्री में आग के गुबार दिखने लगे. आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां जाकर आग बुझाने में लग गई.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.