Bhopal News: शिवराज के बेटे को दिग्विजय सिंह ने दी समझाइश, तो कार्तिकेय ने भी दिया करारा जवाब

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Oct 25, 2024, 07:56 PM IST

शिवराज के बेटे और दिग्विजय सिंह के बीच तेज हुई जुबानी जंग

Digvijay Singh News: मध्य प्रदेश के बुधनी सीट पर उपचुनाव से पहले सियासी जंग तेज होती दिख रही है. चुनाव प्रचार के दौरान दिग्गविजय सिंह और शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय के बीच जुबानी जंग चल रही है.

मध्य प्रदेश के बुधनी सीट पर उपचुनाव (Budhni Bypolls) एक बार फिर दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच की जंग होती दिख रही है. शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के सीएम बनने के बाद यह सीट खाली हुई है. यहां से पहले उनके बेटे कार्तिकेय को टिकट मिलने की खबर थी, लेकिन अंत में पार्टी ने रमाकांत भार्गव को टिकट दिया है. भार्गव को शिवराज के करीबी नेताओं में शुमार किया जाता है. कांग्रेस ने भी दिग्विजय सिंह के करीबी राज कुमार पटेल को टिकट दिया है. अब दोनों ही सीनियर नेताओं के लिए अपने कैंडिडेट को जिताने की चुनौती है. चुनाव प्रचार के दौरान दिग्गी राजा और शिवराज के बेटे के बीच जुबानी जंग भी होती दिख रही है.

दिग्गी राजा ने कार्तिकेय को दी पिता से सीखने की सलाह
बुधनी सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान कार्तिकेय ने कहा था कि कांग्रेस ने यहां विकास का एक ईंट भी नहीं लगाया है. उनके भाषण का वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, 'कार्तिकेय को अपने पिता शिवराज सिंह चौहान से सीखना चाहिए. मैं भी प्रदेश का 10 साल सीएम रहा हूं. उनके पिता ने कभी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है.'


यह भी पढ़ें: सोमनाथ बुलडोजर एक्शन पर मुस्लिम पक्ष को झटका, नहीं मिली SC से राहत


इस पर जवाब देते हुए कार्तिकेय ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के 10 साल सीएम रहे दिग्विजय सिंह जी मेरा भाषण सुनते हैं. मैं विकास की बात करता हूं. सभी जानते हैं कि प्रदेश में विकास कार्य बीजेपी की सरकार में ही हुआ है. बुधनी की सीट शिवराज की पारंपरिक सीट मानी जाती है. विधानसभा चुनाव में यहां प्रचार की कमान कार्तिकेय ने ही संभाली थी.


यह भी पढ़ें: इंदौर में मानसिक विक्षिप्त महिला से रेप, रीवा में घूमने निकली नवविवाहिता से गैंगरेप, दहला मध्य प्रदेश


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.