Bhopal News : डीजे की तेज आवाज से 13 साल के बच्चे की मौत, मां मदद को चिल्लाती रही पर नहीं कम हुआ साउंड

Written By मीना प्रजापति | Updated: Oct 17, 2024, 11:52 PM IST

भोपाल के एक परिवार में उस समय मातम पसर गया जब परिवार के एक 13 साल के बच्चे की जान डीजे की तेज आवाज से चली गई. मां बच्चे की जान बचाने के लिए चीखती रही, लेकिन डीजे का साउंड कम नहीं किया गया.

Bhopal news: भोपाल के एक परिवार में उस समय मातम फैल गया जब घर का चिराग डीजे की तेज आवाज सहन नहीं कर पाया और अपनी जान से हाथ धो बैठा. 13 साल का समर बिल्लौरे मां दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए चल रहे समारोह में डीजे पर डांस कर कर रहा था. पर डीजे की तेज आवाज सहन नहीं कर पाया और बेहोश होकर गिर पड़ा. परिवार का आरोप है कि जैसे ही डीजे का साउंड तेज हुआ समर बेहोश हो गया. अपने बच्चे को इस तरह बेतहाशा गिरते देख मां मदद को चिल्लाती रही लेकिन डीजे वाले ने साउंड कम नहीं किया. आनन-फानन में बच्चो को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलजा के दौरान पांचवीं के छात्र की मौत हो गई. घटना 14 अक्टूबर शाम की बताई जा रही है. 

मां-भाई ने कहीं ये बातें
समर की मां क्षमा बिल्लौरे का कहना है कि समर को पहले से दिल की बीमारी की दिक्कत थी. उसके दिल में छेद था, लेकिन इन दोनों वह पूरी तरह से ठीक था. तो वहीं, समर के भाई का कहना है कि सोमवार रात करीब 8 बजे यह घटना घटी. डीजे पर सब नाच रहे थे उसमें समर भी नाच रहा था. लेकिन तेज आवाज के कारण वह बेहोश हो गया. जब अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले को लेकर परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है और न ही पोस्टमार्टम कराया है, इसलिए मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. 


यह भी पढ़ें -DJ के साउंड से शख्स को हुआ ब्रेन हेमरेज, खून का थक्का जमने से दिमाग की फटी नस, जानें पूरा केस


 

क्या कहते हैं डॉक्टर्स?
दैनिक भास्कर पर छपी खबर के मुताबिक, जब किसी बच्चे को पहले हार्ट की दिक्कत है तो ऐसे में धड़कनों की अनियमितता के कारण ऐसा होना संभव है. हार्ट में परेशानी के चते दिल की नसों पर असर पड़ता है. ऐसे में ज्यादा जोश में आने से दिल की धड़कन रुक सकती है. विशेषज्ञों का कहना कि ज्यादा शोर शराबे से दूर रहें. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.