टीम मोदी के 'चाणक्य' अब नहीं रहे, अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय का निधन, PM की आर्थिक सलाहकार परिषद के थे चीफ

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Nov 01, 2024, 01:18 PM IST

Bibek Debroy

वो पीएम मोदी के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर थे. पीएम का जो सपना 2047 तक देश को विकसित बनाने का है, वो उसके लिए लगातार कार्यरत थे. उन्हें टीम मोदी का 'चाणक्य' कहा जाता था.

पीएम नरेंद्र मोदी के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर बिबेक देबरॉय का निधन शुक्रवार यानी आज हो गया. वो 69 साल के थे. उनकी पहचान एक बड़े अर्थशास्त्री के तौर पर होती थी. उनके द्वारा आर्थिक नीतियों और आर्थिक सुधारों को लेकर किए गए कार्य को लेकर दुनिया भर में खूब चर्चाएं होती थी. उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है.

PM Modi ने दुख जताते हुए लिखी ये बातें
उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा है कि 'डॉ बिबेक देबरॉय जी एक बड़े विद्वान थे. वो अर्थशास्त्र, इतिहास, संस्कृति, राजनीति, अध्यात्म और दूसरे कई क्षेत्रों में निपुण थे. अपने कार्य के द्वारा उन्होंने देश के बौद्धिक क्षेत्र में एक बड़ा योगदान दिया है.'

भारत को विकसित देश बनाने के लिए थे कार्यरत
आपको बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो ख्वाब साल 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का देखा था, उसके लिए बिबेक देबरॉय दिन रात काम कर रहे थे. इसके साथ ही वो देश को तीसरी आर्थिक शक्ति बनाने के लिए भी कार्यरत थे. देश की तरक्की के लिए वो आर्थिक सुधारों पर भी काम कर रहे थे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.