Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में सोमवार यानी 14 अक्तूबर की देर शाम अज्ञात हमलावरों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक की पहचान राधे सिंह उम्र 65-70 वर्ष के रूप में हुई है, जो रामपुर लक्ष्मी गांव के रहने वाले थे. घटना के समय राधे सिंह अपने घर लौट रहे थे, जब ढेबहां गांव के पास उन पर हमलावरों ने हमला कर दिया.
ये है पूरा मामला
बाइक सवार हमलावरों ने राधे सिंह को गोली मारी और मौके से फरार हो गए. वहीं उन्हें घायल अवस्था में तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- ताइवान से आया 'डिजिटल अरेस्ट' गैंग, कॉल कर करते थे करोड़ की ठगी, 17 लोग गिरफ्तार
पुलिस कर रही जांच
वहीं इस घटना के पीछे जमीन विवाद का शक जताया जा रहा है. वहां के स्थानीय निवासी अनिल कुमार ने बताया कि राधे सिंह का काफी लंबे समय से जमीन संबंधी केस चल रहा था. वह अपने पूरे जीवन में कई कानूनी विवादों का सामना कर रहे थे. अनिल ने बताया कि राधे सिंह साधारण किसान थे और हमेशा से इलाके में एक अच्छे व्यक्ति के रूप में पहचाने जाते थे. कांटी थाना प्रभारी ने कहा कि, इस मामले की पूरी जांच चल रही है. घटनास्थल से 3 खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. फिलहाल, हत्या का सटीक कारण अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस विभिन्न एंगल से जांच कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.