Bihar: बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रचा खूनी षड्यंत्र, कई बार पति को स्कॉर्पियो कार से रौंदा

Written By सुमित तिवारी | Updated: Nov 12, 2024, 12:44 PM IST

Bihar News

बिहार में हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है. इस घटना में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को हत्या की षड़यंत्र रचा था. आइए जानते है पूरा मामला

बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए पत्नी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. वहीं आरोपी प्रमी गालिब की पुलिस तलाश कर रही है. 

क्या है पूरा मामला
दरअसल ये मामला  पौआखाली थाना क्षेत्र के बांसबाड़ी कचहरी का है. यहां के महादलित टोला निवासी प्रगेश लाल राय हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले को उजागर करते हुए पुलिस ने बताया है कि  पत्नी बतासी देवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्या की घटना को अंजाम दिया है. 

ईट के भट्टे में मजदूरी
बतासी देवी कभी ईट के भट्टे में मजदूरी के सिलसिले में पौआखाली थाना क्षेत्र के हमला आमबाड़ी इलाके में आई थी. यहीं प्रगेश लाल राय जो ईंटभट्ठे में जेसीबी और ट्रैक्टर चलाने का काम करता था, उसके साथ बतासी की नजदीकियां बढ़ गई. कुछ ही दिनों में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. 

गालिब से हुआ प्यार 
बतासी ने दो बच्चों को भी जन्म दिया, लेकिन कुछ दिनों बाद ही प्रगेश की पत्नी बतासी का मेलजोल हमला गांव निवासी गालिब से हो गया. इतना ही नहीं बतीसी और गालिब के बीच अवैध संबंध भी हो गए. इसके बाद प्रज्ञेश और बतीसी में झगड़ा होने लगा. 

यह भी पढ़ें: योगी ने कहा 'बटेंगे तो कटेंगे', खरगे ने कहा 'डरोगे तो मरोगे', झारखंड की जनता को चुनाव से पहले दिया बड़ा मैसेज 

स्कॉरपियो गाड़ी से रौंदा
पति का विरोध करना पत्नी को इतना नागवार गुजरा कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का षड़यंत्र रचा. इन्होंने पहले पति प्रज्ञेश की हत्या की और फिर इसे एक्सीडेंट का रूप देने के लिए कई बार पति को स्कॉरपियो गाड़ी से रौंदा. इस मामले में बतासी देवी के साथ मो अकिल, राहिल आलम, नूर मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है, जबकि प्रेमी गालिब सहित एक अन्य फरार है.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.