CBI-IT और ED को बीजेपी का जमाई क्यों बता रहे हैं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 24, 2022, 05:14 PM IST

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव. 

RJD नेता तेजस्वी यादव के गुरुग्राम के सेक्टर-71 स्थित मॉल पर CBI ने छापेमारी की है. उनके कई करीबी नेताओं के घर भी जांच एजेंसियां रेड डाल रही हैं. अब बिहार के डिप्टी सीएम ने इस एक्शन पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

डीएनए हिंदी: बिहार (Bihar) के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सीबीआई (CBI) की रेड को लेकर केंद्र की सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार को विधानसभा में कहा है कि इनकम टैक्स (Income Tax), प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई (CBI) बीजेपी की जमाई हैं. तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम सीबीआई की रेड से डरने वाले नहीं हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा, 'बीजेपी के कुचक्र को समझे जाने की जरूरत है. पूरे देश में क्या है, जिस राज्य में बीजेपी हारती है, वहां वह अपने तीन जमाई को आगे कर देती है. पहला सीबीआई, दूसरा ईडी और तीसरा इनकम टैक्स.'

CBI Raids: गुरुग्राम में तेजस्वी यादव के मॉल पर भी सीबीआई की छापेमारी, जानें क्या है पूरा मामला

लालू यादव-नीतीश कुमार की तारीफ में जुटे तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुत बड़ा फैसला लिया है, हम अपने पिता लालू प्रसाद की भी दाद देते हैं. हमारे खिलाफ लुक आउट नोटिस लगाया गया है, जबकि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी हजारों करोड़ लेकर चले गए.'

'मजलूमों का साथ देने की मिल रही है सजा'

तेजस्वी यादवने कहा कि पूंजीपतियों का 10 लाख करोड़ का लोन माफ कर दिया गया.  हमें डराने की कोशिश हो रही, हम डरने वाले लोग नहीं. हमारे परिवार को गरीब और मजलूमों का साथ देने की सजा मिल रही. हमें, हमारे पिता और हमारी बहनों को निशाना बनाया जा रहा.'

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले RJD नेताओं के यहां ED और CBI की छापेमारी

'तेजस्वी का भी नारा- देश नहीं मिटने देंगे'

तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम लोग देश को मिटने नहीं देंगे, टूटने नहीं देंगे. हमारी पुरखों की विरासत को हम जाने नहीं देंगे. हमारी जोड़ी धमाल मचानेवाली होगी. अब कोई रन आउट होनेवाला नहीं है. ये नेवर इंडिंग टीम है, जो बहुत लंबी चलेगी.'

गुरुग्राम में CBI रेड को लेकर क्या बोले तेजस्वी यादव?

तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई ने गुरुग्राम के जिस मॉल पर छापेमारी की है, वह मेरा नहीं है, इसका उद्घाटन भाजपा सांसद ने किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Bihar Politics Tejashwi Yadav bjp CBI ED