डीएनए हिंदी: सबसे पहले खत्म हुईं बिहार बोर्ड की परीक्षाओं के नतीजे भी सबसे पहले जारी किए जाएंगे. आज बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा यानी इंटरमीडियट के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक बिहार बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर करेंगे. सभी छात्रा अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकेंगे.
बता दें कि बिहार बोर्ड की 12वीं के रिजल्ट बनकर पूरी तरह तैयार हैं लेकिन टॉपर की लिस्ट नहीं बन पाई है. संभवत इसके चलते ही बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजों में देरी हो रही है. हालांकि आज 2 बजे तक वेबसाइट पर सभी परीक्षार्थियों के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे.
दिल ने दिया फिर धोखा, 'आज की रात है जिंदगी' गाने पर नाच रहे अफसर की हार्ट अटैक से मौत, देखें VIDEO
बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद जो छात्र टॉपर्स होंगे, उन्हें सरकार की तरफ से इनाम भी दिया जाएगा. पहला स्थान पाने वाले छात्र को 1 लाख का नकद, एक लैपटॉप और एक किंडल बुक रीडर दिया जाता है. इसके अलावा दूसरा स्थान लाने वाले छात्र को 75 हजार रुपये, लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर दिया जाता है. ऐसे में अब यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इस बार सरकार क्या नया देती है.
92 साल की उम्र में की 5वीं शादी, 2000 करोड़ डॉलर से ज्यादा की संपत्ति का मालिक है शख्स
बिहार बोर्ड के परीक्षार्थी रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा उम्मीदवार एसएमएस से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्र को ‘BIHAR12’ के साथ रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजना होगा. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट से भी छात्र रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.